ETV Bharat / state

Crime in Delhi: पहाड़गंज के होटल में मसाज के नाम पर ग्राहक से लूट, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - online transfer

दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में आंध्र प्रदेश से आए 4 व्यक्तियों के साथ लूटपाट की घटना हो गई. विजयवाड़ा से आए लोगों के साथ मसाज के नाम पर लूट की गई. पुलिस ने इसकी जांच करते हुए 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 17, 2023, 9:03 PM IST

नई दिल्ली: नई दिल्ली के पहाड़गंज होटल में ठहरे 4 लोगों के साथ लूटपाट हो गई. आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से आए रावलपति मोसेस अपने तीन दोस्त नवीन, दिनेश संदीप और सुरेंद्र के साथ पहाड़गंज के होटल अमन में रुके थे. बुधवार सुबह चारों होटल से निकलकर सुबह चाय पीने के लिए कुछ दूर गए. चाय की दुकान पर एक शख्स आया और उन्हें मसाज करवाने के लिए कहा.

मसाज करवाने के लिए चारों को झांसे में लेकर नजदीक के होटल तान्या में ले गया. वहां पर पहले से दो लोग पहले से थे. उन्होंने चारों को रूम के अंदर बुलाकर लॉक कर लिया. लॉक करके पीड़ित रावलपति के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने लगे.

27,000 की राशि कराई ट्रांसफर: पीड़ित ने बताया कि उनके साथ पहले मारपीट हुई. मारपीट कर 27,000 रुपये की राशि अपने खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करवा ली. मारपीट और लूट के बाद उन्होंने युवक को जल्द से जल्द दिल्ली छोड़कर जाने की धमकी दी और वहां से निकल गया. पीड़ित ने पहाड़गंज पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने बुधवार को केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें : Crime in Delhi: लाजपतनगर हत्या मामले का वांटेड गिरफ्तार, 5 साल बाद क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

दो आरोपी गिरफ्तार: पुलिस को शिकायत करने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने मामले को लेकर दो लोगों की गिरफ्तारी भी की है. दोनों की पहचान बिहार के रहने वाले सोहेल और गुलाम रब्बानी के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, दोनों ही आरोपी कम पढ़े लिखे हैं और रोजगार की तलाश में दिल्ली आये थे. पुलिस ने इनके द्वारा लूटे गए रुपए भी बरामद कर लिया.

डीसीपी संजय सैन ने बताया कि दोनों ही युवकों ने आसानी से पैसे कमाने के लिए इस तरह के कार्य में संलिप्त हो गए थे. उन्होंने बताया कि इस मामले में होटल तान्या के मालिक और मैनेजर की भूमिका की भी जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने पर होटल के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी. मामले में पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है.

ये भी पढ़ें: Delhi Police: 65 साल का बुजुर्ग निकला केशवपुरम डकैती मामले का मास्टरमाइंड, 3 गिरफ्तार

नई दिल्ली: नई दिल्ली के पहाड़गंज होटल में ठहरे 4 लोगों के साथ लूटपाट हो गई. आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से आए रावलपति मोसेस अपने तीन दोस्त नवीन, दिनेश संदीप और सुरेंद्र के साथ पहाड़गंज के होटल अमन में रुके थे. बुधवार सुबह चारों होटल से निकलकर सुबह चाय पीने के लिए कुछ दूर गए. चाय की दुकान पर एक शख्स आया और उन्हें मसाज करवाने के लिए कहा.

मसाज करवाने के लिए चारों को झांसे में लेकर नजदीक के होटल तान्या में ले गया. वहां पर पहले से दो लोग पहले से थे. उन्होंने चारों को रूम के अंदर बुलाकर लॉक कर लिया. लॉक करके पीड़ित रावलपति के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने लगे.

27,000 की राशि कराई ट्रांसफर: पीड़ित ने बताया कि उनके साथ पहले मारपीट हुई. मारपीट कर 27,000 रुपये की राशि अपने खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करवा ली. मारपीट और लूट के बाद उन्होंने युवक को जल्द से जल्द दिल्ली छोड़कर जाने की धमकी दी और वहां से निकल गया. पीड़ित ने पहाड़गंज पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने बुधवार को केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें : Crime in Delhi: लाजपतनगर हत्या मामले का वांटेड गिरफ्तार, 5 साल बाद क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

दो आरोपी गिरफ्तार: पुलिस को शिकायत करने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने मामले को लेकर दो लोगों की गिरफ्तारी भी की है. दोनों की पहचान बिहार के रहने वाले सोहेल और गुलाम रब्बानी के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, दोनों ही आरोपी कम पढ़े लिखे हैं और रोजगार की तलाश में दिल्ली आये थे. पुलिस ने इनके द्वारा लूटे गए रुपए भी बरामद कर लिया.

डीसीपी संजय सैन ने बताया कि दोनों ही युवकों ने आसानी से पैसे कमाने के लिए इस तरह के कार्य में संलिप्त हो गए थे. उन्होंने बताया कि इस मामले में होटल तान्या के मालिक और मैनेजर की भूमिका की भी जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने पर होटल के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी. मामले में पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है.

ये भी पढ़ें: Delhi Police: 65 साल का बुजुर्ग निकला केशवपुरम डकैती मामले का मास्टरमाइंड, 3 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.