नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद की हाई राइज सोसाइटीज में लिफ्ट फंसने की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसी ही एक घटना यहां के लैंड क्राफ्ट सोसाइटी में भी सामने आया. यहां सोसाइटी के टावर में लिफ्ट फंस जाने से लोगों की जान काफी देर तक अटकी रही. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें लिफ्ट से बाहर निकाला गया. घटना का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मामला गाजियाबाद के कविनगर के लैंड क्राफ्ट सोसाइटी के टावर 4सी का बताया जा रहा है. घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लिफ्ट में फंसे लोगों को देखा जा सकता है. लिफ्ट में फंसे लोगों में महिला भी शामिल थी. जब तक लिफ्ट से सब बाहर नहीं निकले, लोगों की जान अटकी रही. ऐसा माना जा रहा है कि मेंटेनेंस में कमी की वजह से लिफ्ट फंस गई. इससे पहले भी गाजियाबाद में ऐसे मामले सामने आते रहे हैं.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में रिश्वत लेते सिपाही का वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज कर विभागीय जांच के आदेश
ऐसी सोसाइटीज में मेंटेनेंस के नाम पर मोटा चार्ज लिया जाता है. इसके बाद भी ऐसी घटनाएं होती हैं तो कहीं न कहीं इसपर सवाल उठना लाजमी है. जानकारी के लिए बता दें कि लिफ्ट को लेकर कई तरह के काम होते हैं, जिन्हें मेंटेनेंस डिपार्टमेंट को देखना होता है. इसमें समय-समय पर लिफ्ट की जांच व अन्य व्यवस्थाएं भी शामिल हैं. इसके बावजूद ऐसी घटनाएं, किसी बड़े हादसे का सबब बन सकती हैं. इसलिए मेंटेनेंस कार्यों में लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में सिपाही ने की रेस्टोरेंट के स्टॉफ से मारपीट, वीडियो वायरल होने पर मुकदमा दर्ज