ETV Bharat / state

नोएडा में कॉमर्शियल साइट की लिफ्ट टूटकर गिरी नीचे, नौ लोग हुए घायल - ACP Forest Rajneesh Verma

Lift of commercial site broke and fell down: नोएडा में एक कॉमर्शियल साइट की लिफ्ट टूटकर गिरने से नौ लोगों के घायल होने की घटना सामने आई है. घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

Lift of commercial site in Noida broke and fell down
Lift of commercial site in Noida broke and fell down
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 22, 2023, 7:49 PM IST

Updated : Dec 23, 2023, 9:48 AM IST

हरीश चन्दर, डीसीपी, नोएडा

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-125 में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां स्थित कॉमर्शियल साइट की लिफ्ट टूटकर गिर गई, जिससे नौ लोग घायल हो गए. वहां लिफ्ट तोड़कर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया, जिसके बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा है. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

दरअसल केरिवर साइड टावर की लिफ्ट से कंपनी का स्टाफ नीचे आ रहा था. इसी दौरान लिफ्ट टूटकर गिर गई. हादसे की जानकारी होते ही पूरे कॉम्प्लेक्स में अफरा-तफरी मच गई. हादसे में नौ लोगों के घायल होने की सूचना है, जिनमें से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं कुछ ही समय में कोतवाली सेक्टर-126 की पुलिस भी मौके पर पहुंची, जिसके बाद अन्य आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

हादसे में घायल लोगों की पहचान गाजियाबाद के विजयनगर निवासी 22 वर्षीय पीयूष कुमार, क्रॉसिंग रिपब्लिक निवासी 23 वर्षीय अभिषेक कुमार, सबेरी निवासी 24 वर्षीय अभिषेक गुप्ता, परी चौक निवासी 28 वर्षीय सौरभ कटिया, दिल्ली निवासी रजत शर्मा, सेक्टर-22 निवासी शुभम भारद्वाज, सेक्टर-134 निवासी यशु शर्मा और अभिजीत तथा सेक्टर-51 निवासी सागर के रूप में हुई है. सभी घायल युवा हैं और एक ही कंपनी में नौकरी करते हैं. गंभीर रूप से घायल युवकों को आईसीयू में रखा गया है. वहीं लिफ्ट गिरने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद की लैंड क्राफ्ट सोसाइटी में फंसी लिफ्ट, घटना का वीडियो हुआ वायरल

एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि सेक्टर-125 में रिवर साइट टॉवर नाम की एक कॉमर्शियल इमारत है. यहां पर कई आईटी और अन्य कंपनियों के ऑफिस चलते हैं. देर शाम ऑफिस का समय समाप्त होने के बाद जब विभिन्न कंपनियों के कर्मचारी लिफ्ट से नीचे जा रहे थे, उसी समय आठवीं मंजिल से लिफ्ट टूटकर ग्राउंड नीचे गिरी.

यह भी पढ़ें-Retired IAS and couple fight: नोएडा में लिफ्ट में कुत्ते को लेकर बवाल, रिटायर्ड आईएएस और दंपती में मारपीट

हरीश चन्दर, डीसीपी, नोएडा

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-125 में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां स्थित कॉमर्शियल साइट की लिफ्ट टूटकर गिर गई, जिससे नौ लोग घायल हो गए. वहां लिफ्ट तोड़कर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया, जिसके बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा है. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

दरअसल केरिवर साइड टावर की लिफ्ट से कंपनी का स्टाफ नीचे आ रहा था. इसी दौरान लिफ्ट टूटकर गिर गई. हादसे की जानकारी होते ही पूरे कॉम्प्लेक्स में अफरा-तफरी मच गई. हादसे में नौ लोगों के घायल होने की सूचना है, जिनमें से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं कुछ ही समय में कोतवाली सेक्टर-126 की पुलिस भी मौके पर पहुंची, जिसके बाद अन्य आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

हादसे में घायल लोगों की पहचान गाजियाबाद के विजयनगर निवासी 22 वर्षीय पीयूष कुमार, क्रॉसिंग रिपब्लिक निवासी 23 वर्षीय अभिषेक कुमार, सबेरी निवासी 24 वर्षीय अभिषेक गुप्ता, परी चौक निवासी 28 वर्षीय सौरभ कटिया, दिल्ली निवासी रजत शर्मा, सेक्टर-22 निवासी शुभम भारद्वाज, सेक्टर-134 निवासी यशु शर्मा और अभिजीत तथा सेक्टर-51 निवासी सागर के रूप में हुई है. सभी घायल युवा हैं और एक ही कंपनी में नौकरी करते हैं. गंभीर रूप से घायल युवकों को आईसीयू में रखा गया है. वहीं लिफ्ट गिरने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद की लैंड क्राफ्ट सोसाइटी में फंसी लिफ्ट, घटना का वीडियो हुआ वायरल

एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि सेक्टर-125 में रिवर साइट टॉवर नाम की एक कॉमर्शियल इमारत है. यहां पर कई आईटी और अन्य कंपनियों के ऑफिस चलते हैं. देर शाम ऑफिस का समय समाप्त होने के बाद जब विभिन्न कंपनियों के कर्मचारी लिफ्ट से नीचे जा रहे थे, उसी समय आठवीं मंजिल से लिफ्ट टूटकर ग्राउंड नीचे गिरी.

यह भी पढ़ें-Retired IAS and couple fight: नोएडा में लिफ्ट में कुत्ते को लेकर बवाल, रिटायर्ड आईएएस और दंपती में मारपीट

Last Updated : Dec 23, 2023, 9:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.