ETV Bharat / state

एलजी ने लिया सजंय झील के जीर्णोद्धार कार्यों का जायजा - Lieutenant Governor of Delhi VK Saxena

एलजी वीके सक्सेना ने रविवार को पूर्वी दिल्ली के डीडीए की संजय झील का दौरा किया. समीक्षा के दौरान एलजी ने पाया कि संजय झील के पुनरुद्धार और बेहतर रखरखाव के लिए पूर्व में दिए गए सभी निर्देशों में डी-सिल्टिंग, मरम्मत और रखरखाव, मृत पेड़ों को हटाने और झील की सफाई का काम डीडीए द्वारा ठीक प्रकार से किया जा रहा था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 8:15 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने रविवार को पूर्वी दिल्ली में डीडीए की संजय झील का दौरा किया. उन्होंने झील के कायाकल्प के लिए गाद निकालने के कार्यों का जायजा लिया. एलजी ने काम की गति पर संतोष व्यक्त किया. झील की लगभग 60 प्रतिशत डी-सिल्टिंग पूरी हो गई है. उन्होंने अधिकारियों को मानसून की शुरुआत से पहले यानी 30 जून तक काम पूरा करने का निर्देश दिया है.

एलजी ने अपनी पहली यात्रा में झील को औसतन 2.5 मीटर तक गहरा करने का भी निर्देश दिया था, जो पूरी तरह से सिल्ट से भर हो चुकी थी और जल धारण क्षमता 25 प्रतिशत तक कम हो गई थी. समीक्षा के दौरान एलजी ने पाया कि संजय झील के पुनरुद्धार और बेहतर रखरखाव के लिए पूर्व में दिए गए सभी निर्देशों में डी-सिल्टिंग, मरम्मत और रखरखाव, मृत पेड़ों को हटाने और झील की सफाई का काम डीडीए द्वारा ठीक प्रकार से किया जा रहा था.

ये भी पढ़ेंः Opposition Party Meeting : विपक्षी दलों की एक और बैठक, सूत्रधार डीएमके

एलजी को बताया गया कि संजय झील के समानांतर चलने वाले एनएच-24 और आसपास के कई रिहायशी इलाकों से बहने वाले बारिश के पानी को उनके निर्देशानुसार झील में डालने के लिए पाइपलाइन पहले ही बिछाई जा चुकी है. यह विशेष रूप से आगामी मानसून के महीनों के दौरान इन कॉलोनियों में जलभराव को रोकेगा.

कुछ रिहायशी इलाकों से निकलने वाले सीवेज की पूरी तरह से जांच की गई है ताकि जलीय वनस्पतियों और जीवों को सहारा देने के लिए पानी की गुणवत्ता को बनाए रखा जा सके. 172 एकड़ भूमि में फैली संजय झील पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में सबसे बड़ी हरित संपत्ति है और इसमें 54 एकड़ का जल निकाय पार्क की सबसे खास विशेषता है. एक बार 2.5 मीटर गहरी होने पर यह झील लगभग 53 मिलियन लीटर पानी धारण करने में सक्षम होगी.

एलजी ने मानसून आने से पहले डीडीए को ड्रेजिंग और डी-सिल्टिंग का काम पूरा करने के निर्देश जारी किए. यह भूजल को एक साथ रिचार्ज करने के साथ-साथ प्राकृतिक रूप से झील का कायाकल्प करेगा.

ये भी पढ़ेंः Exact Chai Wala: बीकॉम स्टूडेंट की अनूठी चाय की दुकान, जितने प्रतिशत अच्छी लगे चाय, उतना ही करें भुगतान

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने रविवार को पूर्वी दिल्ली में डीडीए की संजय झील का दौरा किया. उन्होंने झील के कायाकल्प के लिए गाद निकालने के कार्यों का जायजा लिया. एलजी ने काम की गति पर संतोष व्यक्त किया. झील की लगभग 60 प्रतिशत डी-सिल्टिंग पूरी हो गई है. उन्होंने अधिकारियों को मानसून की शुरुआत से पहले यानी 30 जून तक काम पूरा करने का निर्देश दिया है.

एलजी ने अपनी पहली यात्रा में झील को औसतन 2.5 मीटर तक गहरा करने का भी निर्देश दिया था, जो पूरी तरह से सिल्ट से भर हो चुकी थी और जल धारण क्षमता 25 प्रतिशत तक कम हो गई थी. समीक्षा के दौरान एलजी ने पाया कि संजय झील के पुनरुद्धार और बेहतर रखरखाव के लिए पूर्व में दिए गए सभी निर्देशों में डी-सिल्टिंग, मरम्मत और रखरखाव, मृत पेड़ों को हटाने और झील की सफाई का काम डीडीए द्वारा ठीक प्रकार से किया जा रहा था.

ये भी पढ़ेंः Opposition Party Meeting : विपक्षी दलों की एक और बैठक, सूत्रधार डीएमके

एलजी को बताया गया कि संजय झील के समानांतर चलने वाले एनएच-24 और आसपास के कई रिहायशी इलाकों से बहने वाले बारिश के पानी को उनके निर्देशानुसार झील में डालने के लिए पाइपलाइन पहले ही बिछाई जा चुकी है. यह विशेष रूप से आगामी मानसून के महीनों के दौरान इन कॉलोनियों में जलभराव को रोकेगा.

कुछ रिहायशी इलाकों से निकलने वाले सीवेज की पूरी तरह से जांच की गई है ताकि जलीय वनस्पतियों और जीवों को सहारा देने के लिए पानी की गुणवत्ता को बनाए रखा जा सके. 172 एकड़ भूमि में फैली संजय झील पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में सबसे बड़ी हरित संपत्ति है और इसमें 54 एकड़ का जल निकाय पार्क की सबसे खास विशेषता है. एक बार 2.5 मीटर गहरी होने पर यह झील लगभग 53 मिलियन लीटर पानी धारण करने में सक्षम होगी.

एलजी ने मानसून आने से पहले डीडीए को ड्रेजिंग और डी-सिल्टिंग का काम पूरा करने के निर्देश जारी किए. यह भूजल को एक साथ रिचार्ज करने के साथ-साथ प्राकृतिक रूप से झील का कायाकल्प करेगा.

ये भी पढ़ेंः Exact Chai Wala: बीकॉम स्टूडेंट की अनूठी चाय की दुकान, जितने प्रतिशत अच्छी लगे चाय, उतना ही करें भुगतान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.