नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर पद के चुनाव में उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद गीता रावत को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है .
आपको बता दें कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर पद का चुनाव होना है भाजपा शासित पूर्वी दिल्ली नगर निगम में महापौर पद के लिए रघुवर पुरा वार्ड के निगम पार्षद श्याम सुंदर अग्रवाल और डिप्टी मेयर पद के लिए मयूर विहार वार्ड की निगम पार्षद किरण बेदी नामांकन दाखिल किया है. पूर्वी नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत में है ऐसे में दोनों ही उम्मीदवारों का जीतना तय है.
नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 मई थी और मतदान 8 जून को होना था। अब नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख आठ जून तक बढ़ा दी गई है और चुनाव 16 जून को होंगे.
पढ़ें-CAIT ने लिखा पीएम को पत्र, ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ हो कार्रवाई