ETV Bharat / state

गाजियाबादः यूट्यूब पर गोली चलाना सीखा, पड़ोसी पर ही कर दी फायरिंग, बाल-बाल बचे

author img

By

Published : Dec 14, 2022, 8:39 PM IST

गाजियाबाद जिले के लोनी थाना क्षेत्र के चिरोड़ी गांव में एक शख्स ने अपने ही पड़ोसी पर गोली चला (Minor fired at youth in Ghaziabad) दी और बाद में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. हालांकि, युवक को गोली छूती हुई निकल गई और वह बाल-बाल बच गया.

17206672
17206672
नाबालिग ने पड़ोसी पर चला दी गोली

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के चिरोड़ी गांव में एक युवक ने अपने ही पड़ोसी पर गोली चला (Minor fired at youth in Ghaziabad) दी और बाद में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. हालांकि, गोली पीड़ित की गर्दन के पास से छूती हुई निकल गई और उसकी जान बाल-बाल बच गई. कहा जा रहा है कि पीड़ित रोज उसके घर के सामने खड़ा होता था, जिससे गुस्सा होकर आरोपी ने यूट्यूब से गोली चलाना सीखा और फिर पीड़ित शख्स पर फायरिंग कर दी.

गोली की आवाज सुनते ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. तत्काल ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और स्थिति पर काबू कर लिया. इस बीच गोली चलाने वाला आरोपी थाने में पहुंच गया और वहां पर आत्मसमर्पण कर दिया. उसने वह हथियार भी पुलिस को दे दिया, जिससे गोली चलाई थी. पुलिस के लिए यह मामला बेहद संजीदा और चौंकाने वाला था.

बताया जा रहा है कि आरोपी नाबालिग हो सकता है, इसलिए अभी उसकी पहचान उजागर नहीं की गई है. पुलिस मामले में आगे की जांच पड़ताल कर रही है. वहीं, मामूली रूप से घायल पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दे दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली एनसीआर में नशा तस्करी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, 90 ग्राम हेरोइन जब्त

अभी तक मामले का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. जानकारी के मुताबिक 40 वर्षीय पीड़ित इस कथित नाबालिग आरोपी के घर के बाहर खड़ा होता था. यह बात आरोपी को नागवार गुजर रही थी. इसी बात पर गुस्से में आए आरोपी ने गोली चलाई. हालांकि पुलिस अभी मामले के सभी पहलुओं की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

बताया जा रहा है कि आरोपी ने एक फिल्म देख कर गोली चलाने की प्लानिंग की थी और उसने यूट्यूब से गोली चलाने का तरीका भी सीखा था. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी हुई है कि जो हथियार उसके पास था, वह कहां से आया था. क्या वह अवैध हथियार है या फिर उसके किसी पारिवारिक सदस्य का है?

नाबालिग ने पड़ोसी पर चला दी गोली

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के चिरोड़ी गांव में एक युवक ने अपने ही पड़ोसी पर गोली चला (Minor fired at youth in Ghaziabad) दी और बाद में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. हालांकि, गोली पीड़ित की गर्दन के पास से छूती हुई निकल गई और उसकी जान बाल-बाल बच गई. कहा जा रहा है कि पीड़ित रोज उसके घर के सामने खड़ा होता था, जिससे गुस्सा होकर आरोपी ने यूट्यूब से गोली चलाना सीखा और फिर पीड़ित शख्स पर फायरिंग कर दी.

गोली की आवाज सुनते ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. तत्काल ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और स्थिति पर काबू कर लिया. इस बीच गोली चलाने वाला आरोपी थाने में पहुंच गया और वहां पर आत्मसमर्पण कर दिया. उसने वह हथियार भी पुलिस को दे दिया, जिससे गोली चलाई थी. पुलिस के लिए यह मामला बेहद संजीदा और चौंकाने वाला था.

बताया जा रहा है कि आरोपी नाबालिग हो सकता है, इसलिए अभी उसकी पहचान उजागर नहीं की गई है. पुलिस मामले में आगे की जांच पड़ताल कर रही है. वहीं, मामूली रूप से घायल पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दे दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली एनसीआर में नशा तस्करी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, 90 ग्राम हेरोइन जब्त

अभी तक मामले का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. जानकारी के मुताबिक 40 वर्षीय पीड़ित इस कथित नाबालिग आरोपी के घर के बाहर खड़ा होता था. यह बात आरोपी को नागवार गुजर रही थी. इसी बात पर गुस्से में आए आरोपी ने गोली चलाई. हालांकि पुलिस अभी मामले के सभी पहलुओं की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

बताया जा रहा है कि आरोपी ने एक फिल्म देख कर गोली चलाने की प्लानिंग की थी और उसने यूट्यूब से गोली चलाने का तरीका भी सीखा था. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी हुई है कि जो हथियार उसके पास था, वह कहां से आया था. क्या वह अवैध हथियार है या फिर उसके किसी पारिवारिक सदस्य का है?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.