नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेज दो क्षेत्र में सेक्टर 81 स्थित स्पेयर्स पार्ट्स बनाने वाली फैक्टरी में बुधवार को प्रेशर पाइप फटने से तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से उपचार के दौरान दो की मौत हो गई. वहीं एक अन्य मजदूर का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. घायल मजदूर आईसीयू में भर्ती है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. मामले को लेकर मृतकों के पक्ष से अभी तक संबंधित थाने में शिकायत नहीं की गई है. पुलिस ने मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
एडिशनल डीसीपी डॉक्टर राजीव दीक्षित ने बताया कि इलाज के दौरान एटा निवासी मनोज कुमार और धूम मानिकपुर निवासी ईश्वर दत्त शर्मा (60) की मौत हो गई. वहीं, घायल मजदूर का नाम राजवीर है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. इससे पहले कंपनी से मजदूरों के घायल होने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कंपनी प्रबंधन की मदद से घायलों को यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया था.
यह भी पढ़ें-Two Died in Accident: हवाई जहाज देखने के चक्कर में ट्रक में जा घुसी मोटरसाइकिल, मां बेटे की मौत
तीनों मजदूर रोज की तरह काम कर रहे थे. इसी दौरान जब वे वहां से बाहर निकलने लगे तभी धमाका हुआ, जिसमें वे घायल हो गए. इससे वहां भगदड़ मच गई. शिकायत मिलने पर जांच कर फैक्टरी प्रबंधन पर कार्रवाई करने की बात कही जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर जांच कर यह जानने का प्रयास कर रही है कि यह घटना के पीछे का क्या कारण है. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद बहुमंजिला इमारत से संदिग्ध हालात में गिरी महिला की मौत, पुलिस को सुसाइड की आशंका