ETV Bharat / state

नोएडा में स्पेयर्स पार्ट्स बनाने वाली फैक्टरी में प्रेशर पाइप फटने से दो मजदूरों की मौत, एक घायल - एडिशनल डीसीपी डॉक्टर राजीव दीक्षित

नोएडा स्थित फैक्टरी में बुधवार को प्रेशर पाइप फट गया, जिससे दो मजदूरों की मौत हो गई और एक घायल हो गया. घायल का इलाज यथार्थ अस्पताल में चल रहा है.

laborers died due to pressure pipe burst
laborers died due to pressure pipe burst
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 23, 2023, 3:12 PM IST

Updated : Aug 23, 2023, 3:53 PM IST

एडीसीपी सेंट्रल जोन डॉक्टर राजीव दीक्षित

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेज दो क्षेत्र में सेक्टर 81 स्थित स्पेयर्स पार्ट्स बनाने वाली फैक्टरी में बुधवार को प्रेशर पाइप फटने से तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से उपचार के दौरान दो की मौत हो गई. वहीं एक अन्य मजदूर का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. घायल मजदूर आईसीयू में भर्ती है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. मामले को लेकर मृतकों के पक्ष से अभी तक संबंधित थाने में शिकायत नहीं की गई है. पुलिस ने मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

एडिशनल डीसीपी डॉक्टर राजीव दीक्षित ने बताया कि इलाज के दौरान एटा निवासी मनोज कुमार और धूम मानिकपुर निवासी ईश्वर दत्त शर्मा (60) की मौत हो गई. वहीं, घायल मजदूर का नाम राजवीर है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. इससे पहले कंपनी से मजदूरों के घायल होने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कंपनी प्रबंधन की मदद से घायलों को यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया था.

यह भी पढ़ें-Two Died in Accident: हवाई जहाज देखने के चक्कर में ट्रक में जा घुसी मोटरसाइकिल, मां बेटे की मौत

तीनों मजदूर रोज की तरह काम कर रहे थे. इसी दौरान जब वे वहां से बाहर निकलने लगे तभी धमाका हुआ, जिसमें वे घायल हो गए. इससे वहां भगदड़ मच गई. शिकायत मिलने पर जांच कर फैक्टरी प्रबंधन पर कार्रवाई करने की बात कही जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर जांच कर यह जानने का प्रयास कर रही है कि यह घटना के पीछे का क्या कारण है. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद बहुमंजिला इमारत से संदिग्ध हालात में गिरी महिला की मौत, पुलिस को सुसाइड की आशंका

एडीसीपी सेंट्रल जोन डॉक्टर राजीव दीक्षित

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेज दो क्षेत्र में सेक्टर 81 स्थित स्पेयर्स पार्ट्स बनाने वाली फैक्टरी में बुधवार को प्रेशर पाइप फटने से तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से उपचार के दौरान दो की मौत हो गई. वहीं एक अन्य मजदूर का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. घायल मजदूर आईसीयू में भर्ती है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. मामले को लेकर मृतकों के पक्ष से अभी तक संबंधित थाने में शिकायत नहीं की गई है. पुलिस ने मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

एडिशनल डीसीपी डॉक्टर राजीव दीक्षित ने बताया कि इलाज के दौरान एटा निवासी मनोज कुमार और धूम मानिकपुर निवासी ईश्वर दत्त शर्मा (60) की मौत हो गई. वहीं, घायल मजदूर का नाम राजवीर है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. इससे पहले कंपनी से मजदूरों के घायल होने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कंपनी प्रबंधन की मदद से घायलों को यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया था.

यह भी पढ़ें-Two Died in Accident: हवाई जहाज देखने के चक्कर में ट्रक में जा घुसी मोटरसाइकिल, मां बेटे की मौत

तीनों मजदूर रोज की तरह काम कर रहे थे. इसी दौरान जब वे वहां से बाहर निकलने लगे तभी धमाका हुआ, जिसमें वे घायल हो गए. इससे वहां भगदड़ मच गई. शिकायत मिलने पर जांच कर फैक्टरी प्रबंधन पर कार्रवाई करने की बात कही जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर जांच कर यह जानने का प्रयास कर रही है कि यह घटना के पीछे का क्या कारण है. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद बहुमंजिला इमारत से संदिग्ध हालात में गिरी महिला की मौत, पुलिस को सुसाइड की आशंका

Last Updated : Aug 23, 2023, 3:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.