ETV Bharat / state

UP International trade fair 2023: देश और दुनिया में फैल रही कन्नौज के ऑर्गेनिक इत्र की खुशबू, लोगों को मिल रहा रोजगार - kannauj perfume startup

UP International trade fair 2023: उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला की पांच दिन के बाद सोमवार को समाप्ति हुई. इसमें उत्तर प्रदेश के कई कारोबारियों ने अपने स्टॉल लगाए. एक जनपद एक उत्पाद के आधार पर इस व्यापार मेला में हर कोने से आए व्यापारियों को व्यवसाय को राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाने और फैलाने का अवसर मिला.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 26, 2023, 5:00 PM IST

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में विक्रेता

नई दिल्ली /नोएडा: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो से कई व्यापारियों को अंतरराष्ट्रीय मंच मिला. व्यापार मेला में कई स्टार्टअप को अंतरराष्ट्रीय मंच दिया गया. उत्पादकों अपने उत्पादों को प्रदर्शित किया और लोगों को बेहतरीन परिणाम भी मिले. इंडिया एक्सपोमार्ट में लगे ट्रेड शो में उत्तर प्रदेश के उद्यमियों ने देश के साथ दुनिया के सामने अपने उत्पादों को पेश किया.

कन्नौज के इत्र की महक दुनियाभर में: ट्रेड शो में कन्नौज के इत्र ने देश और विदेश के लोगों ने खूब पसंद किया. .यह स्टार्टअप कोरोना के समय शुरू किया गया था और यह स्टार्टअप आज देश और दुनिया में खुशबू फैला रहा है. श्रुति शांडिल्य ने बताया कि 2021 में उन्होंने एक एकड़ में ऑर्गेनिक फार्मिंग स्टार्ट की थी. उन्होंने बताया कि जो फूलों के रस को पहले कन्नौज की नालियों में बहा दिया जाता था उन्होंने उसे पर रिसर्च किया और उसके बाद उन्होंने उससे इत्र बनाने की शुरुआत की. इस इत्र को आज के युवाओं के हिसाब से ट्रेंडिंग करके बनाया जाता है. सबसे बड़ी बात यह है कि इनमें किसी भी प्रकार के केमिकल का प्रयोग नहीं किया गया है.

इनमें से कुछ को इन्होंने मॉइश्चराइजर बेस पर रखा, जबकि कुछ को ऑयल बेस पर रखा है. इसकी शुरुआत उन्होंने लखनऊ से की थी. लखनऊ में काफी मशहूर होने के बाद अब पूरे देश में उनके इत्र की डिमांड लगातार बढ़ रही है. उन्होंने बताया कि वेबसाइट, सोशल मीडिया और ई-कॉमर्स के माध्यम से काफी ऑर्डर उनके पास आते हैं. यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में उन्हें काफी लोगों से मिलने का मौका मिला और उन्हें अपने इत्र के ब्रांड को किसी को समझने की आवश्यकता नहीं पड़ी. श्रुति ने बताया कि तिर्वा फार्मिंग के नाम से वह ऑर्गेनिक खेती करती हैं.

ये भी पढ़ें: UP international trade show: गाय के गोबर से बन रहा है पेंट, महिलाएं बन रही आत्मनिर्भर

गांवों के लोगों को मिलता है कारोबार: श्रुति बताती है कि कोविड के दौरान हालात कुछ ऐसे बने कि पिता की मौत के बाद उन्हें अपनी नौकरी छोड़ कर अपनी मां के पास आना पड़ा. इस दौरान कन्नौज में जब वो रही तो देखा कि फूल से रस निकाल कर उन पानी को नालियों में बहा दिया जाता है. इसी पानी की उन्होंने लेबोरेटरी में जांच के लिए भेजा तो पता चला कि यह लोगों की त्वचा के लिए बहुत बेहतर है. ऐसे में श्रुति ने इसी नाली में बहा दिए जाने वाले पानी में सैंडलवुड और गुलाब समेत अन्य औषधीय को डालकर इत्र बनाया.

श्रुति के बढ़ते कारोबार को देखते हुए उनके पति दिव्य उदित नारायण भी अपनी नौकरी छोड़कर उनके साथ इसी काम में आ गए. उन्होंने एक एकड़ में ऑर्गेनिक फार्म कन्नौज में बनाया हुआ है. गांव के ही करीब 150 लोगों को इस कारोबार में जोड़ रखा है, जो इत्र तैयार करने के बाद फूलों की बची हुई पत्तियों से अगरबत्ती बनाते हैं.

ये भी पढ़ें: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में लगा 'बनारसी' तड़का, हथकरघे से सबका ध्यान आकर्षित कर रहीं अंगिका

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में विक्रेता

नई दिल्ली /नोएडा: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो से कई व्यापारियों को अंतरराष्ट्रीय मंच मिला. व्यापार मेला में कई स्टार्टअप को अंतरराष्ट्रीय मंच दिया गया. उत्पादकों अपने उत्पादों को प्रदर्शित किया और लोगों को बेहतरीन परिणाम भी मिले. इंडिया एक्सपोमार्ट में लगे ट्रेड शो में उत्तर प्रदेश के उद्यमियों ने देश के साथ दुनिया के सामने अपने उत्पादों को पेश किया.

कन्नौज के इत्र की महक दुनियाभर में: ट्रेड शो में कन्नौज के इत्र ने देश और विदेश के लोगों ने खूब पसंद किया. .यह स्टार्टअप कोरोना के समय शुरू किया गया था और यह स्टार्टअप आज देश और दुनिया में खुशबू फैला रहा है. श्रुति शांडिल्य ने बताया कि 2021 में उन्होंने एक एकड़ में ऑर्गेनिक फार्मिंग स्टार्ट की थी. उन्होंने बताया कि जो फूलों के रस को पहले कन्नौज की नालियों में बहा दिया जाता था उन्होंने उसे पर रिसर्च किया और उसके बाद उन्होंने उससे इत्र बनाने की शुरुआत की. इस इत्र को आज के युवाओं के हिसाब से ट्रेंडिंग करके बनाया जाता है. सबसे बड़ी बात यह है कि इनमें किसी भी प्रकार के केमिकल का प्रयोग नहीं किया गया है.

इनमें से कुछ को इन्होंने मॉइश्चराइजर बेस पर रखा, जबकि कुछ को ऑयल बेस पर रखा है. इसकी शुरुआत उन्होंने लखनऊ से की थी. लखनऊ में काफी मशहूर होने के बाद अब पूरे देश में उनके इत्र की डिमांड लगातार बढ़ रही है. उन्होंने बताया कि वेबसाइट, सोशल मीडिया और ई-कॉमर्स के माध्यम से काफी ऑर्डर उनके पास आते हैं. यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में उन्हें काफी लोगों से मिलने का मौका मिला और उन्हें अपने इत्र के ब्रांड को किसी को समझने की आवश्यकता नहीं पड़ी. श्रुति ने बताया कि तिर्वा फार्मिंग के नाम से वह ऑर्गेनिक खेती करती हैं.

ये भी पढ़ें: UP international trade show: गाय के गोबर से बन रहा है पेंट, महिलाएं बन रही आत्मनिर्भर

गांवों के लोगों को मिलता है कारोबार: श्रुति बताती है कि कोविड के दौरान हालात कुछ ऐसे बने कि पिता की मौत के बाद उन्हें अपनी नौकरी छोड़ कर अपनी मां के पास आना पड़ा. इस दौरान कन्नौज में जब वो रही तो देखा कि फूल से रस निकाल कर उन पानी को नालियों में बहा दिया जाता है. इसी पानी की उन्होंने लेबोरेटरी में जांच के लिए भेजा तो पता चला कि यह लोगों की त्वचा के लिए बहुत बेहतर है. ऐसे में श्रुति ने इसी नाली में बहा दिए जाने वाले पानी में सैंडलवुड और गुलाब समेत अन्य औषधीय को डालकर इत्र बनाया.

श्रुति के बढ़ते कारोबार को देखते हुए उनके पति दिव्य उदित नारायण भी अपनी नौकरी छोड़कर उनके साथ इसी काम में आ गए. उन्होंने एक एकड़ में ऑर्गेनिक फार्म कन्नौज में बनाया हुआ है. गांव के ही करीब 150 लोगों को इस कारोबार में जोड़ रखा है, जो इत्र तैयार करने के बाद फूलों की बची हुई पत्तियों से अगरबत्ती बनाते हैं.

ये भी पढ़ें: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में लगा 'बनारसी' तड़का, हथकरघे से सबका ध्यान आकर्षित कर रहीं अंगिका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.