नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 72 में कोविड काल के दौरान शहीद हुए देशभर के पत्रकारों की याद में शहीद स्मारक स्थापित किया गया है. सोमवार को पत्रकार राष्ट्रीय स्मारक” का लोकार्पण किया गया. इस दौरान यज्ञ भी हुआ. इसमें बड़ी संख्या में पत्रकार, राजनेता और सामाजिक कार्यकर्ता इकट्ठा हुए. यज्ञ के बाद शहीद पत्रकारों को पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गई. यह स्मारक पत्रकारों की स्मृति में बना पहला पत्रकार राष्ट्रीय स्मारक है.
कोविड के दौरान शहीद पत्रकारों की याद: सेक्टर-72 में स्थित पार्क में बना स्मारक उन पत्रकारों की याद में बनाया गया है, जो कोविड काल के दौरान अपने कर्तव्य का निर्वहण करते हुए शहीद हो गए थे. इसे देश भर के पत्रकारों की याद में बनाया गया है. “पत्रकार राष्ट्रीय स्मारक” को त्रिकोणीय आकार में बनाया गया है, जो गोलाकार आधार पर टिका हैं. इसकी ऊंचाई छह मीटर है. इस स्मारक के त्रिकोणीय होने से यह मीडिया की तीन धाराओं को संदर्भित करती है. इसमें प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया को प्रदर्शत किया गया है. पूरा स्मारक काले संगमरमर से बना है.
ये भी पढ़ें: फोरम ऑफ एकेडमिक्स फॉर सोशल जस्टिस ने स्थायी नियुक्ति में एडहॉक टीचर्स की पूरी सर्विस काउंट करने की मांग की
497 पत्रकारों के उकेरे गए नाम: नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष पंकज पराशर कहते हैं कि कोविड-19 महामारी के दौरान देश के 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 497 पत्रकारों की मृत्यु हो गई. यह अपने आप में एक बड़ी संख्या है. यह स्मारक दुनिया भर में अपनी तरह का एकमात्र स्मारक है. स्मारक पर सभी 497 पत्रकारों के नाम सुनहरे अक्षरो से उकेरे गए हैं. इससे स्मृति पार्क में देश के प्रति अपनी प्राणों की आहुति देने वाले शहीद पत्रकार हमेशा के लिए यादगार बन गए. नोएडा के शहीद पत्रकार शशिकांत शर्मा के पिता जेपी शर्मा भी इस मौके पर पहुंचे. उन्होंने पुष्पांजलि देकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. उनका कहना है कि देश के लिए समर्पित होने वाले लोगों को यह स्मारक प्रेरणा देगा.
ये भी पढ़ें: गांधी जयंती पर IIT दिल्ली में खुला खादी ग्राम उद्योग का शोरूम, जमकर हुई खरीदारी