ETV Bharat / state

आईपी एक्सटेंशन में इंटर सोसायटी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट स्पार्कल का आयोजन - आईपी एक्सटेंशन में इंटर सोसायटी स्पोर्ट्स

दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन में इंटर सोसायटी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट स्पार्कल का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता में कैरम, बैडमिंटन, टेबल-टेनिस, जुडो-कराटे और फुटबॉल सहित कई खेल शामिल हैं, जिनमें 1800 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया है. टूर्नामेंट का समापन 4 फरवरी 2023 को होगा.

D
D
author img

By

Published : Jan 26, 2023, 8:00 PM IST

इंटर सोसायटी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन में फेडरेशन ऑफ ग्रुप हाउसिंग सोसाइटीज की तरफ से इंटर सोसायटी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट स्पार्कल का आयोजन किया गया है. इसमें 1800 से ज्यादा बच्चों और उनका माता-पिता ने भाग लिया है. आईपी एक्सटेंशन के कृपाल अपार्टमेंट में स्पार्कल के तहत जुडो-कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 250 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया.

फेडरेशन ऑफ ग्रुप हाउसिंग सोसाइटीज के सभी पदाधिकारी और मधु विहार थाने के एसएचओ कुमार संतोष भी मौजूद रहें. फेडरेशन ऑफ ग्रुप हाउसिंग सोसाइटीज के महामंत्री अजय गुप्ता ने बताया कि बच्चों में खेल भावना को बढ़ाने के लिए फेडरेशन ऑफ ग्रुप हाउसिंग सोसाइटीज की तरफ से प्रत्येक वर्ष इंटर सोसायटी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट स्पार्कल का आयोजन किया जाता है. टूर्नामेंट में कैरम, बैडमिंटन, टेबल-टेनिस, जुडो-कराटे, बॉलीबाल, फुटबॉल सहित अलग-अलग खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. स्पार्कल 2022-23 के आयोजन में 1800 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. उन्होंने बताया कि महीने भर चलने वाले इस टूर्नामेंट का समापन 4 फरवरी 2023 को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के साथ होगा, जिसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह होगा.

इसे भी पढ़ें: LG Calling: वीके सक्सेना ने CM केजरीवाल को विधायकों और मंत्रियों के साथ राजभवन बुलाया

आयोजकों ने बताया कि स्पार्कल का मकसद बच्चों में खेल भावना को बढ़ाना है, ताकि उनका मानसिक और शारीरिक विकास हो. साथ ही साथ आपसी सहयोग की भावनाएं भी आए. इस प्रतियोगिता को लेकर बच्चों से लेकर बड़े तक उत्साहित रहते हैं और वह बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. खास बात है कि अलग-अलग खेलों का आयोजन विभिन्न सोसायटी में किया जाता है. इस खेल प्रतियोगिता को देखने के लिए भी भारी संख्या में लोग पहुचते हैं.

इसे भी पढ़ें: DU ने धूमधाम से मनाया 74वां गणतंत्र दिवस समारोह, कुलपति ने फहराया तिरंगा

इंटर सोसायटी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन में फेडरेशन ऑफ ग्रुप हाउसिंग सोसाइटीज की तरफ से इंटर सोसायटी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट स्पार्कल का आयोजन किया गया है. इसमें 1800 से ज्यादा बच्चों और उनका माता-पिता ने भाग लिया है. आईपी एक्सटेंशन के कृपाल अपार्टमेंट में स्पार्कल के तहत जुडो-कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 250 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया.

फेडरेशन ऑफ ग्रुप हाउसिंग सोसाइटीज के सभी पदाधिकारी और मधु विहार थाने के एसएचओ कुमार संतोष भी मौजूद रहें. फेडरेशन ऑफ ग्रुप हाउसिंग सोसाइटीज के महामंत्री अजय गुप्ता ने बताया कि बच्चों में खेल भावना को बढ़ाने के लिए फेडरेशन ऑफ ग्रुप हाउसिंग सोसाइटीज की तरफ से प्रत्येक वर्ष इंटर सोसायटी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट स्पार्कल का आयोजन किया जाता है. टूर्नामेंट में कैरम, बैडमिंटन, टेबल-टेनिस, जुडो-कराटे, बॉलीबाल, फुटबॉल सहित अलग-अलग खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. स्पार्कल 2022-23 के आयोजन में 1800 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. उन्होंने बताया कि महीने भर चलने वाले इस टूर्नामेंट का समापन 4 फरवरी 2023 को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के साथ होगा, जिसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह होगा.

इसे भी पढ़ें: LG Calling: वीके सक्सेना ने CM केजरीवाल को विधायकों और मंत्रियों के साथ राजभवन बुलाया

आयोजकों ने बताया कि स्पार्कल का मकसद बच्चों में खेल भावना को बढ़ाना है, ताकि उनका मानसिक और शारीरिक विकास हो. साथ ही साथ आपसी सहयोग की भावनाएं भी आए. इस प्रतियोगिता को लेकर बच्चों से लेकर बड़े तक उत्साहित रहते हैं और वह बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. खास बात है कि अलग-अलग खेलों का आयोजन विभिन्न सोसायटी में किया जाता है. इस खेल प्रतियोगिता को देखने के लिए भी भारी संख्या में लोग पहुचते हैं.

इसे भी पढ़ें: DU ने धूमधाम से मनाया 74वां गणतंत्र दिवस समारोह, कुलपति ने फहराया तिरंगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.