नई दिल्ली: इंडियान फिज़िक ऐलाइंस की तरफ से राजधानी दिल्ली के ऑडिटोरियम में एनपीसी मिस्टर दिल्ली एस्टेट बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप 2021 का आयोजन किया गया. इस चैंपियनशिप में दिल्ली के अलग-अलग इलाके के 100 से ज्यादा बॉडी बिल्डरों ने हिस्सा लिया. इस चैंपियनशिप में विजय ने मिस्टर दिल्ली का खिताब अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली को हरा सेमीफाइनल में पहुंची झारखंड की टीम, क्वार्टर फाइनल में 16-0 से दी शिकस्त
चैंपियनशिप में शामिल हुए बॉडी बिल्डरों ने बताया कि बॉडीबिल्डिंग से स्वास्थ्य बेहतर होता है. साथ ही इस में रोजगार के भी अवसर हैं. आज बॉडी बिल्डर जिम ट्रेनर से लेकर मॉडलिंग में अपना करियर बना रहे हैं. बॉडी बिल्डर का कहना है कि बॉडीबिल्डिंग को अब तक खेल का दर्जा नहीं दिया, उम्मीद है कि सरकार इस दिशा में सोचेगी.