नई दिल्ली/पूर्वी दिल्लीः दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर इस बार निर्दलीय उम्मीदवारों का हौसला गजब का दिख रहा है. पूर्वी दिल्ली से बड़ी पार्टियों के उम्मीदवारों ने अभी तक अपना नामांकन दाखिल नहीं किया है. लेकिन निर्दलीय अपनी मौजूदगी जरूर दर्ज करा रहे हैं.
पूर्वी दिल्ली के संसदीय क्षेत्र से समाजसेवी रवि कुमार ने अपना नामांकन निर्दलीय उमीदवार के तौर पर दाखिल किया है. रवि कपूर इलाके में समाज सेवा के क्षेत्र में काफी सक्रिय हैं. 'मेरे अपने' नाम से उनकी एक सामाजिक संस्था भी है.
इस मौके पर रवि कुमार ने कहा कि आज राष्ट्रीय पार्टी से लोगों का विश्वास उठ गया है.
पार्टी के नेताओं को इलाके के विकास से कोई मतलब नहीं है. चुनाव जीतने के बाद वो इलाके में देखते तक नहीं है. निर्दलीय उम्मीदवार रवि कुमार ने कहा कि शिक्षा ,स्वास्थ उनके लिए मुख्य मुद्दा होगा क्योंकि जरूरतमंदों को ना तो अच्छी शिक्षा मिल पा रही है और ना ही स्वास्थ्य सेवा.