नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में नाबालिग भाई के सामने एक युवक की कई बार चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले जांच शुरू कर दी गई है. मृतक की पहचान कल्याणपुरी निवासी 20 वर्षीय तुषार के तौर पर हुई है. पूर्वी दिल्ली जिला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कल्याणपुरी पुलिस थाने में एक पीसीआर कॉल आई थी कि एक व्यक्ति को चाकू मार दिया गया है.
सूचना मिलने पर कल्याणपुरी एसएचओ स्टाफ के साथ लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचे और घायल तुषार को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में दाखिल कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पूछताछ करने पर मौके पर मौजूद मृतक के छोटे भाई(13) ने बताया कि अमन और बाबू दोनों जो त्रिलोकपुरी में रहते हैं. उसके घर के सामने उसके भाई को चाकू मार दिया.
ये भी पढ़ें :गाजियाबाद में बच्चों को चॉकलेट देकर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश का आरोप, आरोपी पुलिस हिरासत में
जिसके बाद उसने पुलिस को फोन किया और पीसीआर स्टाफ की मदद से अपने घायल भाई को एलबीएस अस्पताल पहुंचाया. जहां घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया की क्राइम और एफएसएल की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. जांच के दौरान आरोपियों की तलाश में कई टीमों का गठन किया गया. जिसके बाद इस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद ही हत्या की वजह का पता चल पाएगा.
बदमाशों ने सरेआम लहराया तमंचा, एक बदमाश हिरासत में
वहीं दक्षिणी दिल्ली के तिगड़ी थाना इलाके में देर रात हाथों में तमंचा लहराते हुए कुछ बदमाश फरार हो गए. घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वारदात की सीसीटीवी फुटेज शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मामले के पुलिस ने एक आरोपी को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हिरासत में लिया है, बाकी की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें :साउथ एक्सटेंशन में 12 गाड़ियों के शीशे तोड़कर ECM की चोरी, चोरों की करतूत CCTV कैमरे में कैद