नई दिल्ली : दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से चलाए जा रहे जवाब दो हिसाब दो अभियान के तहत सोमवार देर शाम उत्तर पूर्वी दिल्ली के लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत मुस्तफाबाद में रैली का आयोजन किया गया. इस रैली को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने संबोधित किया. इस दौरान पार्टी के नेताओं के स्वागत में कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की, जबकि दिल्ली में प्रदूषण के मद्देनज़र पटाखे के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया गया है.
अरविंद सिंह लवली ने कहा कि दिल्ली और देश के लोगों को ठगने वाली सरकार के खिलाफ दिल्ली के लोगों में रोष हैं. दिल्ली और केंद्र की सरकार उद्योगपतियों की सरकार बन गई है. दिल्ली के यमुना पार के लोग खासतौर से अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. स्वागत में पटाखे फोड़े जाने को लेकर उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता उत्साह में पटाखा जल रहे थे, जो बिल्कुल गलत हैं.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस सरकार ने बेहतर शिक्षा के लिए कड़े कदम उठाए थे, लेकिन वर्तमान में झूठे शिक्षा मॉडल को प्रचारित किया जा रहा है. लवली ने आंकडों के हवाले से कहा कि यमुना पार विकास बोर्ड के जरिए कांग्रेस शासन में 132.90 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि लगभग 50 बैठकें भी आयोजित हुई थी. 2015 से 2020 के बीच बोर्ड की केवल 10 बैठक हुई है. उनमें भी जिन विकास के कामों को स्वीकृति दी गई थी. आज तक उन पर अमल नहीं हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि यमुना पार विकास बोर्ड को निष्क्रिय कर दिया गया है. इस पर क्षेत्रीय भाजपा सांसद व विधायकों की चुप्पी आश्चर्यजनक है.
उन्होंने दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोलते हुए कहा कि दिल्ली में 6-59 महीने की उम्र के बच्चे एनीमिया से पीड़ित है, जिनका प्रतिशत 69.2 है, जबकि यह 2015-16 में 59.7 प्रतिशत था. लवली ने यह भी कहा कि प्रदूषण के चलते दिल की बीमारियों से दिल्ली में एक साल में 14000 से भी अधिक बच्चों की मौत होना आश्चर्यजनक है, जिस पर सभी चुने हुए प्रतिनिधि और सरकार चुप्पी साधे हुए है.
वहीं, हारुन यूसूफ ने कहा कि आज की रैली ऐतिहासिक रैली है. यह गरीबों और मजलूमों को उनका अधिकार दिलाने की रैली है. अल्पसंख्यक समाज पूरी तरह कांग्रेस के साथ है और कांग्रेस यहां से एक नई शुरुआत करने जा रही है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी में 'आप' पूर्व पार्षद सहित अन्य लोग हुए शामिल, अरविंदर सिंह लवली ने कही ये बात