नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में घर खरीदारों का प्रदर्शन लगातार जारी है. रविवार को घर खरीदारों ने विशेष अभियान चलाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम चिट्ठी लिखी. इस पत्र के माध्यम से लोगों ने अपने घरों की रजिस्ट्री और घर दिलाने की मांग की. इस दौरान एक मूर्ति गोल चक्कर पर सैकड़ों की संख्या में घर खरीदार इकट्ठा हुए. उनके द्वारा लिखी यह चिट्ठी आगामी बुधवार को पोस्ट की जाएगी.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा में घर खरीदार और रजिस्ट्री की मांग को लेकर परेशान निवेशक काफी लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं. इन सभी ने रविवार को अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. ये लोग कभी बाइक रैली निकालकर तो कभी चिट्ठी लिखकर अपनी मांगों से मुख्यमंत्री व प्राधिकरण को अवगत करा रहे हैं. अब आगामी 3 दिनों तक लोगों द्वारा चिट्ठी लिखी जाएगी. नेफोवा (न्यू एरा फ्लैट ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन) के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि हमारे प्रदर्शन का कोई भी असर नहीं पड़ रहा है. आज सैकड़ों की तादाद में घर खरीदारों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखकर इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.
यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: बिजनेसमैन से 5 लाख की रंगदारी मांगने वाला दूसरा आरोपी गिरफ्तार
इको विलेज 2 निवासी मिहिर गौतम ने बताया कि सुपरटेक इकोविलेज में आज तक घरों कि रजिस्ट्री ही नहीं हुई है. लोगों का कहना है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मोटी रकम खर्च करने के बाद भी वे अभी तक अपना घर नहीं ले पाए. बिल्डर ने पैसे तो ले लिए, लेकिन उन्हें घर आज तक नहीं दिया गया. वहीं जिन लोगों को घर मिले भी उनको आज तक उस घर का मालिकाना हक नहीं मिला है.