नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने हाई टेक जापानी मशीन का इस्तेमाल शुरू किया है. दिल्ली के अलग-अलग इलाके में 60 मशीन का इस्तेमाल कर युद्धस्तर पर सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. इनमें से 10 जगहों पर हाईटेक जापानी मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा हैं. इस तरह की दस मशीनें पीआई इंडस्ट्रीज ने दिल्ली सरकार को दी हैं.
इन जगहों पर हुआ सैनिटाइजेशन
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में मयूर विहार फेज-2 से पटपड़गंज विधानसभा को सैनिटाइज करने का काम जापानी मशीन से शुरू किया गया. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए डिसिन्फेक्शन ड्राइव की शुरुआत की गई है.
20 वर्ग इलाका होगा सैनिटाइज
एक मशीन हर घंटे करीब 20 हजार वर्ग मीटर इलाके का सैनिटाइजेशन करेगी. इससें सरकार दिन भर में बड़े पैमाने पर अलग-अलग इलाकों को सैनिटाइज कर सकेगी. सोमवार सुबह से 60 मशीनों के जरिए दिल्ली के रेड जोन और हाई रिस्क जोन का सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. वायरस के संक्रमण का खतरा रहने तक अभियान जारी रहेगा.