ETV Bharat / state

गाजियाबाद में गैंगरेप के आरोपियों के घर पर चलना चाहिए बुलडोजर, विहिप और बजरंग दल ने की मांग

गाजियाबाद गैंगरेप मामले (Ghaziabad Gang Rape Case) में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर गुरुवार को कई हिंदू संगठनों जैसे विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और हिंदू रक्षा दल ने एक साथ मिलकर संबंधित थाने का का घेराव किया. इनकी मांग है कि आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलना चाहिए.

16701979
16701979
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 6:09 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद गैंगरेप मामले (Ghaziabad Gang Rape Case) में अभी तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से हिंदू संगठन काफी गुस्से में हैं. कई हिंदू संगठनों जैसे विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और हिंदू रक्षा दल आदि के सदस्यों ने एक साथ मिलकर संबंधित थाने का का घेराव किया. संगठन का आरोप है कि पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है और मामले में लीपापोती में जुटी है. यही नहीं हिंदू संगठन की यह भी मांग है कि आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलना चाहिए.

बता दें, बुधवार को गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके में दिल्ली की रहने वाली 38 वर्षीय महिला का गैंगरेप करके उसके साथ घिनौनी हरकत की गई थी. महिला दिल्ली के अस्पताल में एडमिट है. इस मामले में हिंदू संगठन की तरफ से लगातार बयान भी आया, जिसमें कहा गया कि आरोपी एक खास समुदाय से है. पुलिस पर आरोप लगाया जा रहा है कि पुलिस मामले में ढिलाई बरत रही है.

हिंदू संगठनों का कहना है कि महिला को पूरा इंसाफ दिला कर रहेंगे. आरोप पुलिस पर लगाया गया है कि अभी तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है. पुलिस ने दावा जरूर किया है कि चार आरोपी पकड़े गए हैं, लेकिन हिंदू संगठन के लोगों का कहना है कि असल में इस मामले में सिर्फ दो ही आरोपियों की गिरफ्तारी हो पाई है. बाकी फरार हैं.

गैंगरेप आरोपियों के घरों पर चले बुलडोजर

वहीं, पुलिस का कहना है कि पांचवां आरोपी फरार है, जिसका महिला के साथ प्रॉपर्टी का झगड़ा भी चल रहा था. जांच अधिकारी ने इस मामले में अस्पताल में भर्ती महिला के बयान दर्ज किए थे.

ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद में महिला से 5 लोगों ने किया गैंगरेप, लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती

घटना को निर्भया कांड से जोड़ रहे लोगः इस मामले में हिंदू संगठन के ज्यादातर बयानों में मामले को निर्भया कांड से जोड़कर देखा गया है. अब तो हिंदू संगठन यह भी कह रहे हैं कि सभी आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलना चाहिए, जिससे इस तरह की हरकत दोबारा करने की कोई कोशिश ना करे. बता दें, इस मामले के सभी आरोपियों के नाम जावेद, औरंगजेब, शाहरुख, दीनू और धोला है. पुलिस का कहना है की मामले में उचित तरीके से कार्रवाई की गई है.

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद गैंगरेप मामले (Ghaziabad Gang Rape Case) में अभी तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से हिंदू संगठन काफी गुस्से में हैं. कई हिंदू संगठनों जैसे विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और हिंदू रक्षा दल आदि के सदस्यों ने एक साथ मिलकर संबंधित थाने का का घेराव किया. संगठन का आरोप है कि पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है और मामले में लीपापोती में जुटी है. यही नहीं हिंदू संगठन की यह भी मांग है कि आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलना चाहिए.

बता दें, बुधवार को गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके में दिल्ली की रहने वाली 38 वर्षीय महिला का गैंगरेप करके उसके साथ घिनौनी हरकत की गई थी. महिला दिल्ली के अस्पताल में एडमिट है. इस मामले में हिंदू संगठन की तरफ से लगातार बयान भी आया, जिसमें कहा गया कि आरोपी एक खास समुदाय से है. पुलिस पर आरोप लगाया जा रहा है कि पुलिस मामले में ढिलाई बरत रही है.

हिंदू संगठनों का कहना है कि महिला को पूरा इंसाफ दिला कर रहेंगे. आरोप पुलिस पर लगाया गया है कि अभी तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है. पुलिस ने दावा जरूर किया है कि चार आरोपी पकड़े गए हैं, लेकिन हिंदू संगठन के लोगों का कहना है कि असल में इस मामले में सिर्फ दो ही आरोपियों की गिरफ्तारी हो पाई है. बाकी फरार हैं.

गैंगरेप आरोपियों के घरों पर चले बुलडोजर

वहीं, पुलिस का कहना है कि पांचवां आरोपी फरार है, जिसका महिला के साथ प्रॉपर्टी का झगड़ा भी चल रहा था. जांच अधिकारी ने इस मामले में अस्पताल में भर्ती महिला के बयान दर्ज किए थे.

ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद में महिला से 5 लोगों ने किया गैंगरेप, लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती

घटना को निर्भया कांड से जोड़ रहे लोगः इस मामले में हिंदू संगठन के ज्यादातर बयानों में मामले को निर्भया कांड से जोड़कर देखा गया है. अब तो हिंदू संगठन यह भी कह रहे हैं कि सभी आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलना चाहिए, जिससे इस तरह की हरकत दोबारा करने की कोई कोशिश ना करे. बता दें, इस मामले के सभी आरोपियों के नाम जावेद, औरंगजेब, शाहरुख, दीनू और धोला है. पुलिस का कहना है की मामले में उचित तरीके से कार्रवाई की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.