ETV Bharat / state

Entering of People Prohibited: गाजियाबाद के मंदिर में लगे पोस्टर, अमर्यादित कपड़े पहन कर नहीं मिलेगी एंट्री - सेक्टर 23 स्थित हनुमान मंदिर

गाजियाबाद के हनुमान मंदिर में अब से अमर्यादित कपड़े पहन के आने वाले लोगों पर रोक होगी. मंदिर प्रशासन ने यह निर्णय लिया है.

hanuman mandir of ghaziabad prohibits entry
hanuman mandir of ghaziabad prohibits entry
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 3:34 PM IST

मंदिर के लोगों ने बताया कारण

नई दिल्ली/गाजियाबाद: आगरा, मथुरा और वृंदावन के बाद अब यूपी के गाजियाबाद स्थित हनुमान मंदिर में भी अमर्यादित कपड़े पहन कर मंदिर में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है. मंदिर प्रशासन ने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि कई बार लोग अमर्यादित कपड़े पहन कर मंदिर में आते हैं और पूजा अर्चना करते हैं. वहीं, इस बारे में महंत के टोके जाने पर लोग उल्टा नाराज हो जाते हैं. मंदिर प्रशासन के लिए अमर्यादित कपड़े पहन कर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को रोकना आसान नहीं था. ऐसे में मंदिर प्रशासन ने मुख्य द्वार पर यह पोस्टर लगा दिया.

दरअसल, सेक्टर 23 स्थित हनुमान मंदिर की काफी मान्यता है, जहां केवल दिल्ली एनसीआर से ही नहीं बल्कि विभिन्न प्रदेशों से भक्त आकर भगवान हनुमान का दर्शन करते हैं. इस मंदिर में चस्पा किए गए पोस्टर में मंदिर में आने वाले भक्तों से अनुरोध किया गया है कि मंदिर प्रशासन सभी भक्तों से मंदिर में पूर्ण वस्त्र पहनकर पूजा करने के लिए आने की आकांक्षा रखते हैं. इसीलिए सभी से निवेदन है कि मंदिर में हाफ पेंट, निक्कर, स्लीवलैस टीशर्ट आदि पहन कर पूजा करने आना भारतीय संस्कृति के लिए उचित नहीं होगा.

मंदिर के बाहर लगाया पोस्टर.
मंदिर के बाहर लगाया पोस्टर.

हनुमान मंदिर सेवा ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी वीके अग्रवाल के मुताबिक, मौजूदा समय में लोगों के पहनावे के तरीके भी बदल रहे हैं. अक्सर देखा जाता है कि लोग अमर्यादित वस्त्र पहनकर मंदिर आ जाते हैं, जिससे मंदिर में पूजा कर रहे अन्य लोगों का ध्यान भंग होता है. इसे देखते हुए मंदिर में बोर्ड और पोस्टर्स लगाए गए हैं. मंदिर में आने वाले भक्तों इसे एक सकारात्मक पहल बता रहे हैं. वहीं जो लोग अमर्यादित कपड़े पहन कर मंदिर आते थे वह भी हमारे अनुरोध को स्वीकार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-MP: खजराना गणेश मंदिर की दानपेटियां खुली,काउंटिंग जारी,2 हजार के नोटों के साथ विदेशी करेंसी भी निकली

हनुमान मंदिर के पंडित सुरेंद्र पुजारी ने बताया कि मंदिर एक पवित्र स्थान है, जहां भक्त आकर भगवान में ध्यान लगाते हैं. ऐसे में जब लोग अमर्यादित कपड़े पहन कर मंदिर में आते हैं तो पूजा अर्चना और ध्यान में लीन भक्तों का ध्यान भटकता है. हमारा प्रयास लोगों को अपनी संस्कृति के प्रति जागरूक करना है.

यह भी पढ़ें-हरिद्वार के साधु संतों ने मंदिरों में ड्रेस कोड का किया स्वागत, जानिए कहां हुआ लागू और क्या है ये नियम

मंदिर के लोगों ने बताया कारण

नई दिल्ली/गाजियाबाद: आगरा, मथुरा और वृंदावन के बाद अब यूपी के गाजियाबाद स्थित हनुमान मंदिर में भी अमर्यादित कपड़े पहन कर मंदिर में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है. मंदिर प्रशासन ने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि कई बार लोग अमर्यादित कपड़े पहन कर मंदिर में आते हैं और पूजा अर्चना करते हैं. वहीं, इस बारे में महंत के टोके जाने पर लोग उल्टा नाराज हो जाते हैं. मंदिर प्रशासन के लिए अमर्यादित कपड़े पहन कर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को रोकना आसान नहीं था. ऐसे में मंदिर प्रशासन ने मुख्य द्वार पर यह पोस्टर लगा दिया.

दरअसल, सेक्टर 23 स्थित हनुमान मंदिर की काफी मान्यता है, जहां केवल दिल्ली एनसीआर से ही नहीं बल्कि विभिन्न प्रदेशों से भक्त आकर भगवान हनुमान का दर्शन करते हैं. इस मंदिर में चस्पा किए गए पोस्टर में मंदिर में आने वाले भक्तों से अनुरोध किया गया है कि मंदिर प्रशासन सभी भक्तों से मंदिर में पूर्ण वस्त्र पहनकर पूजा करने के लिए आने की आकांक्षा रखते हैं. इसीलिए सभी से निवेदन है कि मंदिर में हाफ पेंट, निक्कर, स्लीवलैस टीशर्ट आदि पहन कर पूजा करने आना भारतीय संस्कृति के लिए उचित नहीं होगा.

मंदिर के बाहर लगाया पोस्टर.
मंदिर के बाहर लगाया पोस्टर.

हनुमान मंदिर सेवा ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी वीके अग्रवाल के मुताबिक, मौजूदा समय में लोगों के पहनावे के तरीके भी बदल रहे हैं. अक्सर देखा जाता है कि लोग अमर्यादित वस्त्र पहनकर मंदिर आ जाते हैं, जिससे मंदिर में पूजा कर रहे अन्य लोगों का ध्यान भंग होता है. इसे देखते हुए मंदिर में बोर्ड और पोस्टर्स लगाए गए हैं. मंदिर में आने वाले भक्तों इसे एक सकारात्मक पहल बता रहे हैं. वहीं जो लोग अमर्यादित कपड़े पहन कर मंदिर आते थे वह भी हमारे अनुरोध को स्वीकार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-MP: खजराना गणेश मंदिर की दानपेटियां खुली,काउंटिंग जारी,2 हजार के नोटों के साथ विदेशी करेंसी भी निकली

हनुमान मंदिर के पंडित सुरेंद्र पुजारी ने बताया कि मंदिर एक पवित्र स्थान है, जहां भक्त आकर भगवान में ध्यान लगाते हैं. ऐसे में जब लोग अमर्यादित कपड़े पहन कर मंदिर में आते हैं तो पूजा अर्चना और ध्यान में लीन भक्तों का ध्यान भटकता है. हमारा प्रयास लोगों को अपनी संस्कृति के प्रति जागरूक करना है.

यह भी पढ़ें-हरिद्वार के साधु संतों ने मंदिरों में ड्रेस कोड का किया स्वागत, जानिए कहां हुआ लागू और क्या है ये नियम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.