नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा: दादरी थाना क्षेत्र के घोड़ी गांव के पास सड़क के किनारे गाड़ी में एक युवक का शव मिला. शव की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई. मृतक के शरीर पर कटने के कई निशान थे साथ ही आसपास खून पड़ा हुआ था. पुलिस ने युवक की पहचान की और उसके परिजनों को सूचित किया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गाड़ी में मौजूद कागजातों के आधार पर युवक पहचान तीजेंद्र देवरा (35) के रूप में हुई जो फ्लैट नंबर 207 स्टेलर एमआई सिटी होम्स सेक्टर ओमिक्रोन 3 में रहता था. पुलिस ने उसके परिजनों को घटना की सूचना दी.
मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि तीजेंद्र विप्रो कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर तैनात था. वह सुबह घर से गाड़ी की सर्विसिंग कराने के लिए निकला था. शाम को जब वह घर नहीं पहुंचा परिजनों ने घंटो उसके मोबाइल नंबर पर कॉल किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.
यह भी पढ़ें-नोएडा: 5 वर्षीय मासूम की इलाज के दौरान मौत, पड़ोसी ने अगवा कर किया था घायल
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी संख्या यूपी 16 एएफ 7889 शेव्रले बीट गाड़ी में गैलेक्सी गोलचक्कर सेक्टर में शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई. पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो कार में ड्राइविंग सीट पर तीजेंद्र का शव पड़ा था जो सेक्टर ओमिक्रोन 3 में रहता था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें-चलती बाइक पर बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक, 4 सेकेंड में मौत, देखें वीडियो