नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध नगर में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर आबकारी विभाग अलर्ट हो गया है. आबकारी विभाग ने अवैध शराब की बढ़ रही मांग को देखते हुए जिले में सघन चेकिंग व्यवस्था शुरू कर दी है. दरअसल, गौतम बुद्ध नगर में दादरी नगर पालिका सहित चार नगर पंचायत दनकौर, जेवर, बिलासपुर और जहांगीरपुर में नगर निकाय चुनाव होने हैं. शनिवार को जेवर, रबूपुरा, जहांगीरपुर, दनकौर और बिलासपुर कस्बे में आबकारी निरीक्षक पीसी दीक्षित, राहुल सिंह और चंद्रशेखर सिंह ने टीम के साथ संदिग्ध स्थानों का भ्रमण किया. इस दौरान लोगों को जागरूक करते हुए अवैध शराब से दूरी बनाए रखने की अपील की.
इसे भी पढ़ें: Crime In Delhi: क्रिकेटर नीतीश राणा की पत्नी का बदमाशों ने किया पीछा, कार रोकने की कोशिश
इस दौरान आबकारी अधिकारियों ने शराब की दुकानों का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कहा कि यदि प्रिंट रेट से ज्यादा पर शराब बेचने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने बारकोड के जरिए शराब की एक्सपायरी डेट की जांच की. कहा कि निर्धारित समय के बाद यदि दुकानें खुली मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. कहा कि जिले में सभी सरकारी दुकानों पर विभाग की तरफ से नजर रखी जा रही है. यदि किसी तरह की लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित कर्मचारी पर एक्शन लिया जाएगा.
जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक रवि जायसवाल और आबकारी निरीक्षक अभिनव शाही द्वारा सलारपुर में दबिश देकर एक आरोपी मिंटू लाल को 72 पव्वे मिस इंडिया अवैध देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है. बताया कि आगे भी जिले में अवैध शराब की बिक्री को लेकर निरंतर सर्च अभियान जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें: Crime In West Delhi: विकासपुरी में दो झपटमार पुलिस के हत्थे चढ़े, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम