ETV Bharat / state

शौचालय में गंदगी व पार्क की खराब हालत देख आग बाबूला हुईं सीईओ रितु माहेश्वरी, लगाया 100000 का जुर्माना - Greater Noida News

गुरूवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में प्राधिकरण के निर्माणाधीन दफ्तर के सामने की रोड पर गंदगी देख नाराजगी जाहिर की है. साथ ही शौचालयों का रखरखाव व संचालन कर रही एजेंसी वाणी एडवरटाइजिंग पर भी एक लाख रुपये की पेनाल्टी लगाई है.

ि
f
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 11:15 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 11:25 AM IST

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में प्राधिकरण के निर्माणाधीन दफ्तर के सामने की रोड पर गंदगी देख सीईओ रितु माहेश्वरी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित फर्म पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. वहां से सीईओ ग्रेटर नोएडा के गामा टू पहुंची. इस सेक्टर के एच ब्लॉक में बने पार्क की खराब हालत देख सीईओ रितु माहेश्वरी ने ठेकेदार राजा कंस्ट्रक्शन पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है और ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट की करने के निर्देश भी दिए हैं.

सीईओ वहां से 60 मीटर रोड होते हुए सूरजपुर तिराहे पर बने शौचालय का निरीक्षण करने रुकीं. शौचालय की गंदगी देख उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर की. शौचालयों का रखरखाव व संचालन कर रही एजेंसी वाणी एडवरटाइजिंग पर भी एक लाख रुपये की पेनल्टी लगाई. सीईओ ने सूरजपुर के पास 60 मीटर रोड के किनारे अवैध रूप से बन रही दुकानों की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

दरअसल, बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने ग्रेटर नोएडा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ग्रेनो वेस्ट और ग्रेटर नोएडा में निरीक्षण कर सड़कों और सेंट्रल वर्ज की साफ-सफाई न होने पर नाराजगी जताई. साथी ही सीईओ ने अभियान चलाकर दो हफ्ते में दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. दो हफ्ते बाद फिर से औचक निरीक्षण करने और दोबारा खामी मिलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी. सीईओ ने मॉडल रोड में शुमार 130 मीटर और 60 मीटर रोड का भी जायजा लिया. मॉडल रोड के अनुसार तय कार्यों को न करने पर वर्क सर्किल चार के वरिष्ठ प्रबंधक को कड़ी चेतावनी दी है.

सेंट्रल वर्ज को पेंट कराने के दिए भी निर्देश

सड़कों के किनारे बनी बाउंड्री वॉल पर खूबसूरत पेंटिंग कराने को कहा गया है. अवैध रूप से लगे होर्डिंग, पोस्टर-बैनर व यूनिपोल को भी तत्काल हटाने को कहा है. सीईओ ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से सवाल भी किया कि सफाईकर्मी वर्दी में क्यों नहीं हैं. वर्दी पहनकर ही सफाईकर्मियों को काम पर आने के निर्देश दिए. सीईओ ने सभी शौचालयों तक पानी की लाइन सुनिश्चित करने, साबुन, सैनिटाइजर व हैंड ड्रायर आदि का इंतजाम कराने के निर्देश जनस्वास्थ्य विभाग को दिए हैं.

ग्रेटर नोएडा के रिहायशी सेक्टरों की गलियों में भी घूमीं सीईओ

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी सेक्टर बीटा वन, गामा टू और डेल्टा थ्री का भी बृहस्पतिवार को निरीक्षण करने पहुंच गईं. सीईओ इन सेक्टरों की गलियों में भी घूमीं. सेक्टर गामा टू के एच ब्लॉक पार्क का जायजा लिया. सीईओ ने सेक्टर की निवासी रानी से सफाई कर्मियों के समय से आने, कूड़ा नियमित रूप से उठने और पार्क के देखरेख के लिए माली के आने के बारे में जानकारी ली. पार्क का रखरखाव ठीक न होने पर उद्यान विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई, साथ ही संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

ग्रेनो के प्रमुख बाजारों का होगा सौंदर्यीकरण

सीईओ रितु माहेश्वरी ने अल्फा कॉमर्शियल बेल्ट का भी जायजा लिया. कॉमर्शियल बेल्ट के साथ ही सभी बाजारों को चमकाने और सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश दिए. इसके साथ ही बैठने के लिए आरामदायक बेंच लगाने, डस्टबिन रखवाने, लाइट लगाने, गमले रखवाने के निर्देश दिए. साफ-सफाई के लिए विशेष अभियान चलाने और किसी तरह का अवैध कब्जा दिखने पर तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं. सिविल, उद्यान और विद्युत अभियांत्रिकी विभाग को कंपोजिट टेंडर के जरिए इन कार्यों को कराने के निर्देश दिए. सीईओ ने दो सप्ताह बाद फिर से शहर का औचक निरीक्षण करने की बात कही है.

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में प्राधिकरण के निर्माणाधीन दफ्तर के सामने की रोड पर गंदगी देख सीईओ रितु माहेश्वरी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित फर्म पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. वहां से सीईओ ग्रेटर नोएडा के गामा टू पहुंची. इस सेक्टर के एच ब्लॉक में बने पार्क की खराब हालत देख सीईओ रितु माहेश्वरी ने ठेकेदार राजा कंस्ट्रक्शन पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है और ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट की करने के निर्देश भी दिए हैं.

सीईओ वहां से 60 मीटर रोड होते हुए सूरजपुर तिराहे पर बने शौचालय का निरीक्षण करने रुकीं. शौचालय की गंदगी देख उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर की. शौचालयों का रखरखाव व संचालन कर रही एजेंसी वाणी एडवरटाइजिंग पर भी एक लाख रुपये की पेनल्टी लगाई. सीईओ ने सूरजपुर के पास 60 मीटर रोड के किनारे अवैध रूप से बन रही दुकानों की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

दरअसल, बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने ग्रेटर नोएडा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ग्रेनो वेस्ट और ग्रेटर नोएडा में निरीक्षण कर सड़कों और सेंट्रल वर्ज की साफ-सफाई न होने पर नाराजगी जताई. साथी ही सीईओ ने अभियान चलाकर दो हफ्ते में दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. दो हफ्ते बाद फिर से औचक निरीक्षण करने और दोबारा खामी मिलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी. सीईओ ने मॉडल रोड में शुमार 130 मीटर और 60 मीटर रोड का भी जायजा लिया. मॉडल रोड के अनुसार तय कार्यों को न करने पर वर्क सर्किल चार के वरिष्ठ प्रबंधक को कड़ी चेतावनी दी है.

सेंट्रल वर्ज को पेंट कराने के दिए भी निर्देश

सड़कों के किनारे बनी बाउंड्री वॉल पर खूबसूरत पेंटिंग कराने को कहा गया है. अवैध रूप से लगे होर्डिंग, पोस्टर-बैनर व यूनिपोल को भी तत्काल हटाने को कहा है. सीईओ ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से सवाल भी किया कि सफाईकर्मी वर्दी में क्यों नहीं हैं. वर्दी पहनकर ही सफाईकर्मियों को काम पर आने के निर्देश दिए. सीईओ ने सभी शौचालयों तक पानी की लाइन सुनिश्चित करने, साबुन, सैनिटाइजर व हैंड ड्रायर आदि का इंतजाम कराने के निर्देश जनस्वास्थ्य विभाग को दिए हैं.

ग्रेटर नोएडा के रिहायशी सेक्टरों की गलियों में भी घूमीं सीईओ

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी सेक्टर बीटा वन, गामा टू और डेल्टा थ्री का भी बृहस्पतिवार को निरीक्षण करने पहुंच गईं. सीईओ इन सेक्टरों की गलियों में भी घूमीं. सेक्टर गामा टू के एच ब्लॉक पार्क का जायजा लिया. सीईओ ने सेक्टर की निवासी रानी से सफाई कर्मियों के समय से आने, कूड़ा नियमित रूप से उठने और पार्क के देखरेख के लिए माली के आने के बारे में जानकारी ली. पार्क का रखरखाव ठीक न होने पर उद्यान विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई, साथ ही संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

ग्रेनो के प्रमुख बाजारों का होगा सौंदर्यीकरण

सीईओ रितु माहेश्वरी ने अल्फा कॉमर्शियल बेल्ट का भी जायजा लिया. कॉमर्शियल बेल्ट के साथ ही सभी बाजारों को चमकाने और सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश दिए. इसके साथ ही बैठने के लिए आरामदायक बेंच लगाने, डस्टबिन रखवाने, लाइट लगाने, गमले रखवाने के निर्देश दिए. साफ-सफाई के लिए विशेष अभियान चलाने और किसी तरह का अवैध कब्जा दिखने पर तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं. सिविल, उद्यान और विद्युत अभियांत्रिकी विभाग को कंपोजिट टेंडर के जरिए इन कार्यों को कराने के निर्देश दिए. सीईओ ने दो सप्ताह बाद फिर से शहर का औचक निरीक्षण करने की बात कही है.

Last Updated : Feb 3, 2023, 11:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.