नई दिल्ली/नोएडाः गौतमबुद्ध नगर जनपद में 2013 के बाद दो सबसे बड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए. 2013 में फार्मूला वन रेस का आयोजन हुआ था और उस समय पूरे जनपद में आम लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या झेलनी पड़ी थी. वहीं इस बार पहला कार्यक्रम यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो रहा और दूसरा अंतरराष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम जीपी मोटो बाइक रेस.
डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने कहा कि इन दोनों कार्यक्रमों को लेकर अधिकारियों से लेकर प्रशासन तक को यह डर बना हुआ था कि कहीं ट्रैफिक जाम की समस्या न उत्पन्न हो जाए. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. दोनों कार्यक्रम बिना किसी परेशानी के संपन्न हो गया. दोनों ही कार्यक्रम के आयोजन के दौरान ट्रैफिक को लेकर चुनौतीपूर्ण बन रहे. जीपी मोटो और ट्रेड शो के संपन्न होने के संबंध में डीसीपी ट्रैफिक का कहना है कि दोनों ही कार्यक्रम चुनौतियों से भरा हुआ था. चुनौती मानकर इस कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नर और ज्वाइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर और मुख्यालय का विशेष सहयोग और योगदान रहा. इसके चलते किसी प्रकार की कोई ट्रैफिक की समस्या इन पांच दिनों में उत्पन्न नहीं हुई.
इन दोनों कार्यक्रमों में करीब 6 लाख से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया. इंटरनेशनल ट्रेड शो में देश की राष्ट्रपति और यूपी के मुख्यमंत्री ने हिस्सा लिया. वहीं जीपी मोटो बाइक रेस में मुख्यमंत्री के साथ ही कई केंद्रीय मंत्री और विदेशी मेहमान शामिल हुए. इसमें करीब एक लाख से अधिक टिकट की बिक्री हुई थी. दोनों ही कार्यक्रम को लेकर डीसीपी ट्रैफिक का कहना है कि प्रतिदिन लाखों की संख्या में वाहन आ रहे थे और जा रहे थे. दोनों ही कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से करीब साढ़े 8 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. जिसमें गैरजनपद से भी आए थे. सिर्फ मोटो GP के पर 60 क्रेन लगाई गई थी. इस दौरान कुल ढाई सौ क्रेन लगाई गई थी.
डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि एक बड़ा आयोजन बड़ी रणनीति बनाए जाने के बाद सफल हुआ है. अनिल यादव ने बताया कि ट्रैफिक की समस्या से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों ने दिन रात मेहनत की है. अन्य दिनों की अपेक्षा इन पांच दिनों में पूरे जनपद में ट्रैफिक सामान्य रही. कहीं पर भी जाम की समस्या उत्पन्न नहीं होने दी गई.
ये भी पढ़ेंः