ETV Bharat / state

73 वें राष्ट्रीय संविधान दिवस पर गोल्ड फेडरेशन ऑफ इंडिया ने आयोजित की चैंपियनशिप - गोल्ड फेडरेशन ऑफ इंडिया ने आयोजित की चैंपियनशिप

73वें राष्ट्रीय संविधान दिवस के उपलक्ष में गोल्ड फेडरेशन ऑफ इंडिया (Gold Federation of India) ने ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज गोल्फ चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का आयोजन किया. इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शामिल हुए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 9:41 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के जेपी ग्रीन्स गोल्फ (Jaypee Greens Golf Course) कोर्स में 73वें राष्ट्रीय संविधान दिवस के उपलक्ष में गोल्ड फेडरेशन ऑफ इंडिया ने ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज गोल्फ चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का आयोजन किया. इस खेल में देशभर के 96 प्रशासनिक अधिकारीयों ने गोल्फ प्रतियोगिता में भाग लिया. प्रतियोगिता में 5 टीमें बनाई गई जिनमें आईएएस, आईपीएस, आईआरएस, आई एफ एस और केंद्रीय सेवाओं की टीमों के तहत प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया.

प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शामिल हुए. साथ ही इस मौके पर भारत सरकार के राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और गोल्ड फेडरेशन ऑफ इंडिया के संस्थापक और महासचिव आर्यवीर सहित उनकी टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि दुष्यंत चौटाला सहित सभी प्रतिभागियों ने विश्व पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के तहत अपनी भागीदारी निभाते हुए वृक्षारोपण अभियान में उत्साह पूर्वक भाग लिया.

इस मौके पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गोल्फ को ओलंपिक में शामिल किए जाने के मद्देनजर यह जरूरी है कि इस खेल को हमारे देश के हर हिस्से तर फैलाया जाए, ताकि भारत ओलंपिक में भाग ले सके और नेतृत्व कर सके. गोल्फ में आम लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए ज्यादा सुविधाएं देनी जरूरी है, माना कि गोल्फ के इक्विपमेंट महंगे हैं, लेकिन सुविधाएं मिलने से आम लोग भी इस खेल में भाग ले सकेंगे. हरियाणा मेडल जीतने में सभी राज्यों से आगे हैं और देश मे लगभग 40% मेडल हरियाणा के खिलाड़ी जीत कर लाते हैं. ऐसी ही सुविधाएं अन्य राज्यों में भी खिलाड़ियों को मिलेंगी तो देश को ज्यादा मेडल मिलेंगे.


ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल पर बरसे ओवैसी, बताया छोटा रिचार्ज, कहा- उन्होंने मुसलमानों को किया बदनाम

गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया के संस्थापक और महासचिव आर्यवीर ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारी लगातार हमारे लिए कार्य करते हैं और उन्हें अपने लिए समय ही नहीं मिल पाता है, जिसकी वजह से काफी अधिकारी स्ट्रेस में भी चले जाते हैं. साथ ही सभी प्रशासनिक अधिकारियों को सम्मान देने और एक साथ लाने के लिए गोल्ड फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के लिए एक गोल्फ प्रतियोगिता का आयोजन ग्रेटर नोएडा के जेपी गोल्फ कोर्स में कराया गया. अखिल भारतीय सिविल सेवा गोल्फ चैंपियनशिप में केंद्रीय सेवा की टीम विजय रही. चैंपियंस टीम के विजेताओं को हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के जेपी ग्रीन्स गोल्फ (Jaypee Greens Golf Course) कोर्स में 73वें राष्ट्रीय संविधान दिवस के उपलक्ष में गोल्ड फेडरेशन ऑफ इंडिया ने ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज गोल्फ चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का आयोजन किया. इस खेल में देशभर के 96 प्रशासनिक अधिकारीयों ने गोल्फ प्रतियोगिता में भाग लिया. प्रतियोगिता में 5 टीमें बनाई गई जिनमें आईएएस, आईपीएस, आईआरएस, आई एफ एस और केंद्रीय सेवाओं की टीमों के तहत प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया.

प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शामिल हुए. साथ ही इस मौके पर भारत सरकार के राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और गोल्ड फेडरेशन ऑफ इंडिया के संस्थापक और महासचिव आर्यवीर सहित उनकी टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि दुष्यंत चौटाला सहित सभी प्रतिभागियों ने विश्व पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के तहत अपनी भागीदारी निभाते हुए वृक्षारोपण अभियान में उत्साह पूर्वक भाग लिया.

इस मौके पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गोल्फ को ओलंपिक में शामिल किए जाने के मद्देनजर यह जरूरी है कि इस खेल को हमारे देश के हर हिस्से तर फैलाया जाए, ताकि भारत ओलंपिक में भाग ले सके और नेतृत्व कर सके. गोल्फ में आम लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए ज्यादा सुविधाएं देनी जरूरी है, माना कि गोल्फ के इक्विपमेंट महंगे हैं, लेकिन सुविधाएं मिलने से आम लोग भी इस खेल में भाग ले सकेंगे. हरियाणा मेडल जीतने में सभी राज्यों से आगे हैं और देश मे लगभग 40% मेडल हरियाणा के खिलाड़ी जीत कर लाते हैं. ऐसी ही सुविधाएं अन्य राज्यों में भी खिलाड़ियों को मिलेंगी तो देश को ज्यादा मेडल मिलेंगे.


ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल पर बरसे ओवैसी, बताया छोटा रिचार्ज, कहा- उन्होंने मुसलमानों को किया बदनाम

गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया के संस्थापक और महासचिव आर्यवीर ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारी लगातार हमारे लिए कार्य करते हैं और उन्हें अपने लिए समय ही नहीं मिल पाता है, जिसकी वजह से काफी अधिकारी स्ट्रेस में भी चले जाते हैं. साथ ही सभी प्रशासनिक अधिकारियों को सम्मान देने और एक साथ लाने के लिए गोल्ड फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के लिए एक गोल्फ प्रतियोगिता का आयोजन ग्रेटर नोएडा के जेपी गोल्फ कोर्स में कराया गया. अखिल भारतीय सिविल सेवा गोल्फ चैंपियनशिप में केंद्रीय सेवा की टीम विजय रही. चैंपियंस टीम के विजेताओं को हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.