नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में सोमवार रात एक ट्रक ने युवती को बुरी तरह रौंद दिया. हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई. राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका की पहचान करावल नगर इलाके की रहने वाली प्रिया के तौर पर हुई है. खजूरी खास थाने की पुलिस ने हिट एंड रन का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतका एक डेंटिस्ट के क्लीनिक में काम करती थी, सोमवार रात करीब 10:00 बजे वह ड्यूटी के बाद स्कूटी से घर लौट रही थी. इसी दौरान खजूरी खास इलाके में सीआरपीएफ कैंप के पास ईंट लेकर जा रहे ट्रक ने उसे टक्कर मारते हुए रौंद दिया. इस हादसे में प्रिया की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया है. सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा क्राइम टीम को मौके पर भेजा गया. छानबीन के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे कैमरों की जांच कर रही है. पुलिस प्रत्यक्षदर्शियों की तलाश कर आरोपी वाहन चालक की पहचान करने का कोशिश कर रही है. यह एरिया दिल्ली-यूपी की सीमा से सटा है, इसलिए दिल्ली के अलावा यूपी के बार्डर से सटे थानों में पड़ताल कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Delhi Road Accident: मंगोलपुरी में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार अर्टिगा ने एक साथ कई गाड़ियों को मारी टक्कर
तेज रफ्तार डीटीसी बस ने ली दो लोगों की जान, करीब 100 मीटर तक घसीटती रही स्कूटी और 3 युवक