नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक चलती कार का रूफटॉप खोलकर कुछ युवकों ने फायरिंग की, जिससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई और जांच पड़ताल शुरू की. देखते-देखते चार में से तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गाड़ी और रिवाल्वर इनमें से एक युवक के पिता की बताई जा रही है. मामले में पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही है.
मामला गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस को एक वीडियो की जानकारी मिली. वीडियो लगातार वायरल हो रहा था. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक गाड़ी में चार युवक जश्न मना रहे हैं. यही नहीं वे चलती गाड़ी में हवाई फायरिंग भी कर रहे हैं. गाड़ी का रूफटॉप खुला हुआ है जहां से हवाई फायरिंग की जा रही है. फिर क्या था वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई. बताया जा रहा है कि वीडियो भी इन्हीं में से एक युवक ने बनाया है.
वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने की पड़ताल शुरू की और सौरव, उत्कर्ष और अर्जुन नाम के तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया. रिवाल्वर और गाड़ी उत्कर्ष के पिता की बताई जा रही है. रिवाल्वर लाइसेंसी है जिसका गलत इस्तेमाल किया गया है और अब आरोपी सलाखों के पीछे हैं.
पुलिस के मुताबिक मामले में चौथा आरोपी साहिल अभी नहीं पकड़ा गया है. बताया जा रहा है कि वीडियो कुछ दिन पुराना है. पता चला है कि साहिल का एक्सीडेंट हो गया है और वह हॉस्पिटल में एडमिट है. रोड पर चलती गाड़ी में इस तरह से हवाई फायरिंग की घटना किसी के लिए भी मुश्किल पैदा कर सकती थी. किसी की जान भी जा सकती थी. लेकिन वीडियो बनाने के चक्कर में लोग कुछ भी उल्टा-सीधा करने से पीछे नहीं हट रहे हैं.