नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर प्रीत विहार के डिफेंस एनक्लेव आरडब्लूए की तरफ से आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल हुए. इस मौके पर शाहदरा जिला बीजेपी अध्यक्ष लता गुप्ता, शाहपुरा जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष पंकज कोचर के साथ ही बीजेपी नेता दीपक बंसल और डिफेंस एनक्लेव आरडब्लूए अध्यक्ष मंजू चहल सहित आरडब्लूए के सभी पदाधिकारी और डिफेंस एनक्लेव के निवासी मौजूद रहें.
इस मौके पर गौतम गंभीर ने सभी क्षेत्रवासियों और देशवासियों को होली की शुभकामनाएं और बधाई दी. साथ ही उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों ने ही पार्षद , विधायक और सांसद को चुनकर भेजा है. उनकी जिम्मेदारी है कि आपकी समस्याओं का समाधान करें. आप लोगों की जो भी समस्या है. उसे जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखें उसका समाधान जरूर किया जाएगा. गंभीर ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन लोगों की जो भी समस्याएं हैं वह उन्हें अवगत करा सकते है, उनकी पूरी कोशिस रहेगी कि समस्याओं का समाधान हो सके. गंभीर ने कहा कि उनकी तरफ से पूर्वी दिल्ली क्षेत्र को विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है.
आपको बता दें कि होली के मौके पर पूर्वी दिल्ली के अलग-अलग इलाके में होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. पूर्वी दिल्ली के कई सोसाइटी और संगठन की तरफ से होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लोग धूमधाम से होली मना रहे हैं साथी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आनंद ले रहे हैं.
यमुना स्पोर्ट्स कंपलेक्स में किया गया ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग का आयोजन
यमुना स्पोर्ट्स कंपलेक्स में विश्वस्तरीय क्रिकेट मैदान तैयार किया गया है, जिसमें पूर्वी दिल्ली क्षेत्र के खिलाड़ियों को आगे लाने के लिए ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया. त्रिलोकपुरी में भीमराव अंबेडकर खेल परिसर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का फुटबॉल ग्राउंड बनाया गया है. मंडावली में पार्क और खेल परिसर को तैयार किया जा रहा है. इसके साथ ही एक्सटेंशन वार्ड के गाजीपुर गांव के झील को पुनर्जीवित करने का काम किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: विदेशी सैलानियों पर भी चढ़ा होली का रंग, पहाड़गंज में स्थानीय लोगों संग मनाई होली