ETV Bharat / state

भारत सरकार के जी-20 के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए गौतम बुद्ध विश्विद्यालय को किया गया चिह्नित

ग्रेटर नोएडा स्थित गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी को जी-20 के सभी कार्यक्रमों के आयोजन के लिए चिह्नित किया गया है. दरअसल विश्वविद्यालयों को जी-20 सम्मेलन से जोड़ने के लिए यूजीसी ने 'यूनिवर्सिटी कनेक्ट' कार्यक्रम का आह्वान किया गया था, जिसमें देशभर के विश्वविद्यालयों के साथ गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी (Gautam Buddha University) को भी शामिल किया गया.

Gautam Buddha University
Gautam Buddha University
author img

By

Published : Dec 3, 2022, 9:51 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: इंडोनेशिया के बाली द्वीप पर 16 नवंबर को खत्म हुई जी 20 (G20) की बैठक में G20 की अध्यक्षता अगले 1 साल के लिए भारत को मिली है. इस नाते अगले साल नवंबर में जी 20 समूह में शामिल देशों की शिखर बैठक भारत में ही आयोजित की जाएगी. जी-20 समूह की अध्यक्षता को भारत की एक बड़ी कूटनीतिक उपलब्धि माना जा रहा है और इसलिए अगले एक साल तक, सरकार की योजना शिखर बैठक से पहले अलग-अलग विषयों पर कई कार्यक्रम करने की है. इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश के चार शहरों वाराणसी, लखनऊ, आगरा एवं ग्रेटर नोएडा का चयन हुआ है. वहीं ग्रेटर नोएडा में होने वाले जी-20 के सभी कार्यक्रम के लिए गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (Gautam Buddha University) को चिह्नित किया गया है.

भारत जी-20 सम्मेलन की मेजबानी के लिए कमर कस चुका है. देशभर में जी-20 सम्मेलन और उसकी अध्यक्षता मिलने के बारे में जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन की शुरुआत हो चुकी है. इस शृंखला में भाारतीय विश्वविद्यालय भी जुड़ रहे हैं. विश्वविद्यालयों को जी-20 सम्मेलन से जोड़ने के लिए यूजीसी ने 'यूनिवर्सिटी कनेक्ट' कार्यक्रम का आह्वान किया गया था जिसमें देशभर के विश्वविद्यालयों को शामिल किया गया. इसमें गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी को भी आमंत्रित किया गया था. इसमें प्रतिभाग हेतु एक 30 सदस्यी दल गया था जिसमें कुलपति के नेतृत्व में 2 शिक्षक एवं 27 छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया था. कुलपति के अलावा प्रो. एनपी मलकानिया, अधिष्ठाता (शैक्षिक) एवं डॉ. राकेश कुमार श्रीवास्तव, छात्रों के साथ इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. इसके तहत देशभर के छात्रों को जी-20 सम्मेलन की बारीकियों से अवगत कराया गया.

यह भी पढ़ें-नोएडाः लूट के शिकार युवक से मिलने पहुंची पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह

कुलपति प्रो. रवींद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि जैसा कि कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संकल्प जिसमें उन्होंने कहा था कि यह मौक़ा है, पूरे विश्व को 'नए भारत के नए उत्तर प्रदेश' की क्षमता से अवगत कराने के लिए हमें राज्य की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, सामाजिक, आर्थिक और औद्योगिक विशेषताओं को व्यवस्थित रूप से प्रस्तुत करना होगा. इसी के ध्यान में रखते हुए, विश्वविद्यालय को जो भी कार्यक्रम आवंटित होगा उसके लिए व्यापक कार्ययोजना तैयार करते समय विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यह कार्यक्रम 'अतिथि देवो भव' की भारतीय भावना की थीम के अनुसार विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित हो. तदनुसार, जी-20 देशों के अतिथि प्रतिनिधियों के लिए कार्यक्रम को भव्य और यादगार बनाने की तैयारी की योजना भी बनाई जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: इंडोनेशिया के बाली द्वीप पर 16 नवंबर को खत्म हुई जी 20 (G20) की बैठक में G20 की अध्यक्षता अगले 1 साल के लिए भारत को मिली है. इस नाते अगले साल नवंबर में जी 20 समूह में शामिल देशों की शिखर बैठक भारत में ही आयोजित की जाएगी. जी-20 समूह की अध्यक्षता को भारत की एक बड़ी कूटनीतिक उपलब्धि माना जा रहा है और इसलिए अगले एक साल तक, सरकार की योजना शिखर बैठक से पहले अलग-अलग विषयों पर कई कार्यक्रम करने की है. इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश के चार शहरों वाराणसी, लखनऊ, आगरा एवं ग्रेटर नोएडा का चयन हुआ है. वहीं ग्रेटर नोएडा में होने वाले जी-20 के सभी कार्यक्रम के लिए गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (Gautam Buddha University) को चिह्नित किया गया है.

भारत जी-20 सम्मेलन की मेजबानी के लिए कमर कस चुका है. देशभर में जी-20 सम्मेलन और उसकी अध्यक्षता मिलने के बारे में जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन की शुरुआत हो चुकी है. इस शृंखला में भाारतीय विश्वविद्यालय भी जुड़ रहे हैं. विश्वविद्यालयों को जी-20 सम्मेलन से जोड़ने के लिए यूजीसी ने 'यूनिवर्सिटी कनेक्ट' कार्यक्रम का आह्वान किया गया था जिसमें देशभर के विश्वविद्यालयों को शामिल किया गया. इसमें गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी को भी आमंत्रित किया गया था. इसमें प्रतिभाग हेतु एक 30 सदस्यी दल गया था जिसमें कुलपति के नेतृत्व में 2 शिक्षक एवं 27 छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया था. कुलपति के अलावा प्रो. एनपी मलकानिया, अधिष्ठाता (शैक्षिक) एवं डॉ. राकेश कुमार श्रीवास्तव, छात्रों के साथ इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. इसके तहत देशभर के छात्रों को जी-20 सम्मेलन की बारीकियों से अवगत कराया गया.

यह भी पढ़ें-नोएडाः लूट के शिकार युवक से मिलने पहुंची पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह

कुलपति प्रो. रवींद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि जैसा कि कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संकल्प जिसमें उन्होंने कहा था कि यह मौक़ा है, पूरे विश्व को 'नए भारत के नए उत्तर प्रदेश' की क्षमता से अवगत कराने के लिए हमें राज्य की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, सामाजिक, आर्थिक और औद्योगिक विशेषताओं को व्यवस्थित रूप से प्रस्तुत करना होगा. इसी के ध्यान में रखते हुए, विश्वविद्यालय को जो भी कार्यक्रम आवंटित होगा उसके लिए व्यापक कार्ययोजना तैयार करते समय विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यह कार्यक्रम 'अतिथि देवो भव' की भारतीय भावना की थीम के अनुसार विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित हो. तदनुसार, जी-20 देशों के अतिथि प्रतिनिधियों के लिए कार्यक्रम को भव्य और यादगार बनाने की तैयारी की योजना भी बनाई जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.