नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के शाहदरा जिला की साइबर क्राइम पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गैंग के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है. शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान अशरफ खान (38) के तौर पर हुई है. यह दिल्ली के शाहीन बाग का रहने वाला है.
डीसीपी ने बताया कि एक युवक ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह ऑनलाइन शॉपिंग करते समय उन्हें प्ले ब्वॉय और मसाज बॉय जैसे काम के बारे में फेसबुक पर एक विज्ञापन मिला. विज्ञापन पर दिए गए नंबर पर जब कॉल किया तो एक महिला ने कॉल रिसीव किया. महिला ने उसे काम पर लगाने का झांसा दिया और रजिस्ट्रेशन चार्ज के नाम पर उससे 40 हजार रुपए लिया. शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने ₹40,000 स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया था. पैसा मिलने के बाद महिला ने फोन उठाना बंद कर दिया और बाद में अपना मोबाइल भी ऑफ कर लिया.
शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया. मामले को सुलझाने के लिए एसीपी ऑपरेशन मोहिंदर सिंह की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने सोशल मीडिया और आईपी जांच के माध्यम से जांच की और आरोपी अशरफ खान की पहचान कर उसे शाहीन बाग इलाके से गिरफ्तार कर लिया. जांच के दौरान, यह पता चला कि आरोपी अशरफ ने प्लेबॉय, मसाज बॉय आदि के काम के संबंध में सोशल मीडिया पर विज्ञापन पोस्ट किया था. विज्ञापन पर संपर्क नंबर का उल्लेख किया और उसने पीड़ितों के साथ बात करने के लिए 3-4 महिला कॉलर्स को भी भर्ती किया था. ज्यादा कमाई के झूठे आश्वासन के तहत महिला कॉलर्स ने पीड़ितों को लालच दिया और ज्यादा से ज्यादा रकम ठगी. आरोपी व्यक्ति ने ठगी की गई राशि निकालने के लिए कई फर्जी खातों का इस्तेमाल किया.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में लोन दिलाने के नाम पर साइबर ठगो ने एनटीपीसी के कर्मचारी से की ठगी
मास्टरमाइंड का प्रोफाइल: अशरफ गैंग का मास्टरमाइंड है. वह पहले भी गिरफ्तार हो चुका है. दिल्ली की डिफेंस कालोनी थाना पुलिस और दिल्ली से सटे फरीदाबाद थाना पुलिस उसे गिरफ्तार कर चुकी है. उसके पास से चीटिंग में इस्तेमाल मोबाइल फोन और 1 सिम कार्ड बरामद हुआ. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर यह पता लगा रही है कि इसमें अब तक कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है.
ये भी पढ़ें: Fake GST Case: 15 हजार करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े में पुलिस को मिला इनपुट, जल्द किया जाएगा खुलासा