नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में बच्चों के साथ होने वाले अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अलग-अलग इलाकों से ऐसे ही दो नए मामले सामने आए हैं. लोनी इलाके में चार साल की बच्ची के साथ रेप के मामले में पुलिस ने उसके चाचा को हिरासत में लेते हुए मुकदमा दर्ज किया है. जबकि दूसरा मामला मसूरी इलाके का है. यहां एक नौ साल की बच्ची के साथ अज्ञात व्यक्ति ने छेड़छाड़ की. पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
बच्चियों पर गंदी नजर कब तक
पहला मामला लोनी बॉर्डर इलाके का है, जहां पर चार वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात हुई है. बच्ची की मां की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. बच्ची के नाबालिग चाचा पर वारदात को अंजाम देने का आरोप है, जिसे हिरासत में लिया गया है. थाना लोनी बॉर्डर के एसीपी विवेक सिंह का कहना है कि 26 तारीख को थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र की निवासी पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी चार साल की बेटी के साथ उनके 14 वर्षीय देवर ने दुष्कर्म किया है. आरोपी को हिरासत में लिया गया है.
दूसरा मामला मसूरी इलाके से सामने आया है. सोमवार को पुलिस को डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली कि एक नाबालिग लड़की के साथ अज्ञात व्यक्ति ने छेड़छाड़ की है. बच्ची की उम्र नौ साल बताई जा रही है. पुलिस ने सीसीटीवी भी चेक किए. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सीसीटीवी से आरोपी की पहचान कर ली है और संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया गया है. मामले में आगे की पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक दोनों मामलों को गंभीरता से लिया गया है.
मासूम बच्चियों को बना रहे शिकार
रविवार को भी लोनी इलाके में 7 वर्षीय बच्ची के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई थी. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा था. लगातार तीन दिन में इस तरह की तीन घटनाएं सामने आ चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में नाबालिग के साथ गैंगरेप, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस