नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर पटपड़गंज वार्ड के निगम पार्षद और पूर्व मेयर बिपिन बिहारी सिंह ने स्लम इलाके की महिलाओं के बीच जूट के थैले बांटे.
साथ ही उन्होंने लोगों को एक बार इस्तेमाल किए जाने वाले प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संदेश भी दिया. इस मौके पर पटपड़गंज जिला के भाजपा अध्यक्ष ललित जोशी भी मौजूद रहे.
बीजेपी का सेवा सप्ताह
बिपिन बिहारी सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. इस उपलक्ष्य पर पटपड़गंज वार्ड के स्लम इलाके में रहने वाले लोगों में जूट के थैले वितरित किए गए.
लोगों को किया जागरूक
बिपिन बिहारी सिंह ने कहा कि लोगों को प्लास्टिक से होने वाले खतरे से आगाह किया जा रहा है. उन्हें बताया जा रहा है कि किस तरह प्लास्टिक पर्यावरण के लिए एक बड़ा खतरा है.