नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के जेपी अमन सोसायटी में आठवीं मंजिल से गिरकर एक विदेशी छात्र की गुरुवार को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांबियन छात्र को तुरंत हॉस्पिटल भेजा, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और उसके परिजनों और एंबेसी को भी इसकी जानकारी दी गई. इस मामले में पुलिस उसके दो साथियों से पूछताछ कर रही है.
दरअसल ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र की जेपी अमन सोसायटी सेक्टर 151 में जांबिया का एक नागरिक ममाबा एम बवालिया रहता था. गुरुवार को वह सोसाइटी के टावर नंबर 15 के आठवें फ्लोर की बालकनी से नीचे गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे ग्रेटर नोएडा के जिम्स हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
एक फ्लैट में रहते थे तीन छात्र: ममाबा ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा यूनिवर्सिटी का छात्र था और बीबीए की पढ़ाई कर रहा था. वह अपने अन्य दो जांबियन साथियों के साथ एक फ्लैट में ही रहता था. फ्लैट में 3 कमरे थे और प्रत्येक कमरे में एक छात्र रहता था, जो कि जांबिया के ही निवासी थे और पढ़ाई के लिए भारत आए हुए थे. मामले पर नॉलेज पार्क थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि, जांबिया के रहने वाले एक छात्र की बिल्डिंग से गिरकर मौत हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र को इलाज के लिए कासना स्थित जिम्स हॉस्पिटल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें-नरेलाः बहुमंजिली इमारत की चौथी मंजिल से गिरकर युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
साथियों से हो रही पूछताछ: पुलिस उसके फ्लैट के अन्य कमरों में रह रहे दोनों विदेशी नागरिकों से पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि उसने खुदकुशी की है या यह कोई अन्य घटना है. छात्र बालकनी से कैसे नीचे गिरा, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. हालांकि अंदेशा जताया जा रहा है कि वह बालकनी में बैठ कर पढ़ रहा होगा और शायद उसी दौरान किसी तरह से वह नीचे गिर गया. फिलहाल पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें-Delhi Crime: कॉलेज की छात्रा के साथ पार्क में टहल रहे युवक की कुआं में गिरकर मौत