ETV Bharat / state

गाजियाबाद: हिंडन एयरपोर्ट से लुधियाना और देहरादून के लिए फ्लाइट शुरू, केंद्रीय राज्य मंत्री ने दिखाई हरी झंडी - केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह

पश्चिमी उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड और पंजाब की कनेक्टिविटी बेहतर हुई. बुधवार को हिंडन एयरपोर्ट से लुधियाना और देहरादून के लिए रोजाना फ्लाइट शुरू की गई है. लुधियाना जाने वाली फ्लाइट के पहले पैसेंजर राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा रहे.

केंद्रीय राज्य मंत्री
केंद्रीय राज्य मंत्री
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 6, 2023, 7:18 PM IST

केंद्रीय राज्य मंत्री

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से बुधवार को लुधियाना और देहरादून के लिए उड़ाने शुरू हो चुकी है. बुधवार को केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने हरी झंडी दिखाकर हवाई सेवा की शुरुआत की. अब यात्रियों को लुधियाना और देहरादून का सफर तय करने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट फ्लाइट लेने के लिए नहीं जाना पड़ेगा. फ्लाई बिग कंपनी द्वारा हिंडन देहरादून और हिंडन लुधियाना के बीच प्रतिदिन उड़ानों का संचालन किया जाएगा.

दरअसल, पश्चिमी यूपी से अब उत्तराखंड और पंजाब की कनेक्टिविटी हवाई मार्ग से और बेहतर हो सकेगी. इस दौरान वीके सिंह ने कहा गाजियाबाद से पंजाब की कनेक्टिविटी के लिए हिंडन एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू करने की मांग काफी समय से उठ रही थी. फिलहाल, लुधियाना के लिए फ्लाइट की हिंडन से शुरुआत हुई है. आने वाले समय में भटिंडा, हलवाड़ा और गंगानगर के लिए भी सेवा शुरू होगी.

लुधियाना, देहरादून के लिए हिंडन एयरबेस से फ्लाइट शुरू, सांसद ने किया शुभारंभ
लुधियाना, देहरादून के लिए हिंडन एयरबेस से फ्लाइट शुरू, सांसद ने किया शुभारंभ

सिंह ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश से देश के विभिन्न हिस्सों की हवाई मार्ग से कनेक्टिविटी और बेहतर हो इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. अगले कुछ महीनो में विभिन्न प्रदेशों के विभिन्न शहरों के लिए हिंडन एयरपोर्ट से हवाई सेवा की शुरुआत की जाएगी. लखनऊ और इलाहाबाद के लिए भी यहां से जल्द उड़ाने शुरू की जाएगी. इसको लेकर तमाम कोशिशें का दौर जारी है.

गाजियाबाद से लुधियाना का सफर करने वाले पहले यात्री और राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने बताया भारत सरकार के वह बहुत शुक्रगुजार हैं. 8 महीने से हिंडन एयरपोर्ट से लुधियाना के बीच हवाई सेवा शुरुआत करने के लिए चिट्ठियां लिख रहा था. इस रूट पर हवाई यात्रा काफी कामयाब होगी. दिल्ली से लुधियाना की कोई फ्लाइट नहीं है, ऐसे में लोगों को गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से लुधियाना की फ्लाइट लेनी पड़ेगी, जो काफी सहूलियत भरा रहेगा.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा विमान दुर्घटना टला, नए रनवे पर एक ही समय टेक ऑफ और लैंडिंग की अनुमति
  2. G20 Summit: गाजियाबाद में सुरक्षा में तैनात रहेंगे एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी, ड्रोन से होगी हिंडन एयरपोर्ट क्षेत्र की निगरानी

केंद्रीय राज्य मंत्री

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से बुधवार को लुधियाना और देहरादून के लिए उड़ाने शुरू हो चुकी है. बुधवार को केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने हरी झंडी दिखाकर हवाई सेवा की शुरुआत की. अब यात्रियों को लुधियाना और देहरादून का सफर तय करने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट फ्लाइट लेने के लिए नहीं जाना पड़ेगा. फ्लाई बिग कंपनी द्वारा हिंडन देहरादून और हिंडन लुधियाना के बीच प्रतिदिन उड़ानों का संचालन किया जाएगा.

दरअसल, पश्चिमी यूपी से अब उत्तराखंड और पंजाब की कनेक्टिविटी हवाई मार्ग से और बेहतर हो सकेगी. इस दौरान वीके सिंह ने कहा गाजियाबाद से पंजाब की कनेक्टिविटी के लिए हिंडन एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू करने की मांग काफी समय से उठ रही थी. फिलहाल, लुधियाना के लिए फ्लाइट की हिंडन से शुरुआत हुई है. आने वाले समय में भटिंडा, हलवाड़ा और गंगानगर के लिए भी सेवा शुरू होगी.

लुधियाना, देहरादून के लिए हिंडन एयरबेस से फ्लाइट शुरू, सांसद ने किया शुभारंभ
लुधियाना, देहरादून के लिए हिंडन एयरबेस से फ्लाइट शुरू, सांसद ने किया शुभारंभ

सिंह ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश से देश के विभिन्न हिस्सों की हवाई मार्ग से कनेक्टिविटी और बेहतर हो इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. अगले कुछ महीनो में विभिन्न प्रदेशों के विभिन्न शहरों के लिए हिंडन एयरपोर्ट से हवाई सेवा की शुरुआत की जाएगी. लखनऊ और इलाहाबाद के लिए भी यहां से जल्द उड़ाने शुरू की जाएगी. इसको लेकर तमाम कोशिशें का दौर जारी है.

गाजियाबाद से लुधियाना का सफर करने वाले पहले यात्री और राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने बताया भारत सरकार के वह बहुत शुक्रगुजार हैं. 8 महीने से हिंडन एयरपोर्ट से लुधियाना के बीच हवाई सेवा शुरुआत करने के लिए चिट्ठियां लिख रहा था. इस रूट पर हवाई यात्रा काफी कामयाब होगी. दिल्ली से लुधियाना की कोई फ्लाइट नहीं है, ऐसे में लोगों को गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से लुधियाना की फ्लाइट लेनी पड़ेगी, जो काफी सहूलियत भरा रहेगा.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा विमान दुर्घटना टला, नए रनवे पर एक ही समय टेक ऑफ और लैंडिंग की अनुमति
  2. G20 Summit: गाजियाबाद में सुरक्षा में तैनात रहेंगे एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी, ड्रोन से होगी हिंडन एयरपोर्ट क्षेत्र की निगरानी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.