नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से बुधवार को लुधियाना और देहरादून के लिए उड़ाने शुरू हो चुकी है. बुधवार को केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने हरी झंडी दिखाकर हवाई सेवा की शुरुआत की. अब यात्रियों को लुधियाना और देहरादून का सफर तय करने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट फ्लाइट लेने के लिए नहीं जाना पड़ेगा. फ्लाई बिग कंपनी द्वारा हिंडन देहरादून और हिंडन लुधियाना के बीच प्रतिदिन उड़ानों का संचालन किया जाएगा.
दरअसल, पश्चिमी यूपी से अब उत्तराखंड और पंजाब की कनेक्टिविटी हवाई मार्ग से और बेहतर हो सकेगी. इस दौरान वीके सिंह ने कहा गाजियाबाद से पंजाब की कनेक्टिविटी के लिए हिंडन एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू करने की मांग काफी समय से उठ रही थी. फिलहाल, लुधियाना के लिए फ्लाइट की हिंडन से शुरुआत हुई है. आने वाले समय में भटिंडा, हलवाड़ा और गंगानगर के लिए भी सेवा शुरू होगी.
सिंह ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश से देश के विभिन्न हिस्सों की हवाई मार्ग से कनेक्टिविटी और बेहतर हो इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. अगले कुछ महीनो में विभिन्न प्रदेशों के विभिन्न शहरों के लिए हिंडन एयरपोर्ट से हवाई सेवा की शुरुआत की जाएगी. लखनऊ और इलाहाबाद के लिए भी यहां से जल्द उड़ाने शुरू की जाएगी. इसको लेकर तमाम कोशिशें का दौर जारी है.
गाजियाबाद से लुधियाना का सफर करने वाले पहले यात्री और राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने बताया भारत सरकार के वह बहुत शुक्रगुजार हैं. 8 महीने से हिंडन एयरपोर्ट से लुधियाना के बीच हवाई सेवा शुरुआत करने के लिए चिट्ठियां लिख रहा था. इस रूट पर हवाई यात्रा काफी कामयाब होगी. दिल्ली से लुधियाना की कोई फ्लाइट नहीं है, ऐसे में लोगों को गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से लुधियाना की फ्लाइट लेनी पड़ेगी, जो काफी सहूलियत भरा रहेगा.
ये भी पढ़ें: