नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में मामूली कहासुनी को लेकर हुई फायरिंग का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है. वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह एक के बाद एक अंधाधुंध गोलिया बरसाई थी. इस फायरिंग में शामिल तीन आरोपी को सीलमपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नई सीलमपुर निवासी 23 वर्षीय आदिल, फैसल और असगर के तौर पर हुई है.
डीसीपी ने बताया कि रविवार देर रात सीलमपुर इलाके में मारपीट और फायरिंग के संबंध में जानकारी मिली थी. सूचना मिलते ही सीलमपुर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुची. पूछताछ में पता चला कि के ब्लॉक में कुछ लड़के आपस में लड़ रहे थे. सभी एक-दूसरे को जानते हैं. स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर झगड़े को शांत करा दिया. लेकिन कुछ समय बाद कुछ लड़कों ने आकर हवा में गोलियां चलाईं और भाग गए. मौके पर दो खाली कारतूस बरामद किए गए हैं. इस फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें : Crime In Dwarka: दिल्ली में दो स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़, ऐसे हुआ मामला का खुलासा
इस संबंध में सोमवार को सीलमपुर थाने में मामला दर्ज किया गया और फायरिंग में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अपराध में इस्तेमाल किए गए दो हथियार भी बरामद किए गए हैं. पूछताछ में फायरिंग का कारण मामूली बात पर लड़ाई है. पुलिस का कहना है कि हथियारों के स्रोत का पता लगाया जा रहा है. आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें : गाजियाबादः बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और बसपा प्रत्याशी के पति के बीच नोकझोंक, प्रत्याशी पति बोला- आग लगा देंगे