नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में पटाखा जलाने के दौरान एक युवक की मौत हो गई. पटाखा जलाने और व्यक्ति की जान जाने से जुड़ा एक सीसीटीवी भी सामने आया है. मौत के बाद युवक के परिजनों ने आरोप लगाया कि हत्या की नीयत से यह सब किया गया है.
मामला गाजियाबाद के लिंक रोड इलाके का है, जहां सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि एक धमाका होता है और अचानक युवक गिर जाता है. उसके बाद युवक को जब अस्पताल ले जाया जाता है तो डॉक्टर युवक को मृत घोषित कर देते हैं. बताया जा रहा है कि एक पाइप में डालकर पटाखा चलाया गया था, जिससे युवक की पैर के पिछले हिस्से की तरफ पटाखा लगा और उसकी नस फट गई. उसके बाद उसमें से काफी ज्यादा खून बह गया. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. घटना का वीडियो जमकर वायरल भी हो रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
ये भी पढ़ें: Crime In Delhi: दिवाली की रात बेखौफ बदमाशों का तांडव, दुकान का सामान उठाकर फेंकते नजर आए
पुलिस कर रही जांच: साहिबाबाद के एसीपी भास्कर वर्मा ने कहा कि रविवार रात लगभग 11 बजे झन्डा पुर क्षेत्र थाना के लिंक रोड में पुलिस को सूचना मिली कि पाइप वाले पटाखे का उपयोग किया जा रहा है. प्रदीप नामक व्यक्ति ने जब पटाखा जलाया तो उसके सामने खड़े नाटू उर्फ अफजल के पैर में पीछे जा लगा और अफजल की नस फट गयी, जिसकी वजह से रक्तस्राव होने लगा. पुलिस ने मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है. अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर ली गई है तथा अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही है. फिलहाल आरोपी फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Noida Murder: दीपावली के दिन पत्नी की गला रेत कर हत्या के बाद पति फरार, पुलिस जांच में जुटी