नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः यमुना एक्सप्रेसवे पर गुरुवार को सवारियों से भरी कौशाम्बी डिपो की बस में अचानक आग लग गई. इसके बाद बस में सवार सवारियों ने कूदकर अपनी जान बचाई. सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मोके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. घंटों मशक्कत के बाद बस में लगी आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
दरअसल, गुरुवार को कौशाम्बी डिपो की बस कौशाम्बी से यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते बाजना जा रही थी. रबूपुरा पुलिस ने बताया कि कौशाम्बी से मथुरा जा रही कौशाम्बी डिपो की बाद में अचानक से आग लग गई. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है.
यमुना एक्सप्रेसवे पर चलती बस में आग लगने से बस में सवार 15 सवारियों में हाहाकार मच गया. इसके बाद सवारियों ने बड़ी मुश्किल से शीशे और खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई. वहां पर चलते राहगीरों ने भी कई सवारियों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और आग को भी बुझा दिया गया है. सभी सवारियां सकुशल है. उन्हें किसी अन्य बस के माध्यम से अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है. बस में आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट से ही आग लगने की संभावना जताई जा रही है.
यह भी पढ़ेंः Delhi Police: ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में सीआर पार्क थाना SHO निलंबित