ETV Bharat / state

Fire in Noida: सेक्टर 10 स्थित एक बाइक बनानेवाली कंपनी में लगी आग, कोई जनहानि नहीं - Chief Fire Officer Pradeep Choubey

नोएडा के सेक्टर 10 स्थित बाइक बनानेवाली एक कंपनी में शनिवार रात आग लग गई. घटना की जानकारी पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी गई, लेकिन स्थानीय लोगों ने इसे पहले ही बुझा लिया था. घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 10, 2023, 6:39 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर 10 स्थित बाइक बनाने की कंपनी में शनिवार रात आग लग गई. कंपनी से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना फेज वन थाने की पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची, हालांकि उससे पहले ही स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझा लिया गया था. गनीमत रही कि जैसे ही आग लगी तेज बारिश शुरू हो गई. इससे आग की लपटें बढ़ नहीं पाई. आग से किसी प्रकार की जनहानि और पशुहानि नहीं हुई है. लाखों का सामान जलकर राख हुआ है. आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.

मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि शनिवार रात सेक्टर दस स्थित अदरिस इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मीटर में आग लगी थी. फायर सर्विस यूनिट के पहुंचने के पहले ही आग बुझा ली गई. कंपनी के अंदर मौजूद लोग आग लगते ही बाहर निकल आए. घटनास्थल के बाहर लोगों की भीड़ जमा रही. जब आग लगी तो यह काफी दूर से देखी जा सकती थी. कंपनी के कर्मचारियों के साथ ही आसपास के लोगों ने भी आग बुझाने में मदद की. कुछ देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी, पर समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. कंपनी में फायर सिस्टम उपलब्ध था या नहीं और फायर संबंधित क्या व्यवस्था थी, इसकी जांच की जा रही है.

चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप चौबे ने बताया कि आज शनिवार को ए 48 सेक्टर 10 में अग्निकांड की सूचना प्राप्त हुई, आग ADRIS ELECTRIC PVT LTD कंपनी के मीटर में लगी थी. फायर सर्विस यूनिट के पहुंचने से पहले आग बुझ चुकी थी. फायर सर्विस यूनिट द्वारा कुल डाउन किया गया. इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई है.

ये भी पढ़ेंः

  1. Ghaziabad Fire: खिलौने की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, भरभराकर गिरी बिल्डिंग
  2. Delhi Fire: दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया के एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर 10 स्थित बाइक बनाने की कंपनी में शनिवार रात आग लग गई. कंपनी से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना फेज वन थाने की पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची, हालांकि उससे पहले ही स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझा लिया गया था. गनीमत रही कि जैसे ही आग लगी तेज बारिश शुरू हो गई. इससे आग की लपटें बढ़ नहीं पाई. आग से किसी प्रकार की जनहानि और पशुहानि नहीं हुई है. लाखों का सामान जलकर राख हुआ है. आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.

मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि शनिवार रात सेक्टर दस स्थित अदरिस इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मीटर में आग लगी थी. फायर सर्विस यूनिट के पहुंचने के पहले ही आग बुझा ली गई. कंपनी के अंदर मौजूद लोग आग लगते ही बाहर निकल आए. घटनास्थल के बाहर लोगों की भीड़ जमा रही. जब आग लगी तो यह काफी दूर से देखी जा सकती थी. कंपनी के कर्मचारियों के साथ ही आसपास के लोगों ने भी आग बुझाने में मदद की. कुछ देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी, पर समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. कंपनी में फायर सिस्टम उपलब्ध था या नहीं और फायर संबंधित क्या व्यवस्था थी, इसकी जांच की जा रही है.

चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप चौबे ने बताया कि आज शनिवार को ए 48 सेक्टर 10 में अग्निकांड की सूचना प्राप्त हुई, आग ADRIS ELECTRIC PVT LTD कंपनी के मीटर में लगी थी. फायर सर्विस यूनिट के पहुंचने से पहले आग बुझ चुकी थी. फायर सर्विस यूनिट द्वारा कुल डाउन किया गया. इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई है.

ये भी पढ़ेंः

  1. Ghaziabad Fire: खिलौने की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, भरभराकर गिरी बिल्डिंग
  2. Delhi Fire: दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया के एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.