नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर 10 स्थित बाइक बनाने की कंपनी में शनिवार रात आग लग गई. कंपनी से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना फेज वन थाने की पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची, हालांकि उससे पहले ही स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझा लिया गया था. गनीमत रही कि जैसे ही आग लगी तेज बारिश शुरू हो गई. इससे आग की लपटें बढ़ नहीं पाई. आग से किसी प्रकार की जनहानि और पशुहानि नहीं हुई है. लाखों का सामान जलकर राख हुआ है. आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि शनिवार रात सेक्टर दस स्थित अदरिस इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मीटर में आग लगी थी. फायर सर्विस यूनिट के पहुंचने के पहले ही आग बुझा ली गई. कंपनी के अंदर मौजूद लोग आग लगते ही बाहर निकल आए. घटनास्थल के बाहर लोगों की भीड़ जमा रही. जब आग लगी तो यह काफी दूर से देखी जा सकती थी. कंपनी के कर्मचारियों के साथ ही आसपास के लोगों ने भी आग बुझाने में मदद की. कुछ देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी, पर समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. कंपनी में फायर सिस्टम उपलब्ध था या नहीं और फायर संबंधित क्या व्यवस्था थी, इसकी जांच की जा रही है.
चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप चौबे ने बताया कि आज शनिवार को ए 48 सेक्टर 10 में अग्निकांड की सूचना प्राप्त हुई, आग ADRIS ELECTRIC PVT LTD कंपनी के मीटर में लगी थी. फायर सर्विस यूनिट के पहुंचने से पहले आग बुझ चुकी थी. फायर सर्विस यूनिट द्वारा कुल डाउन किया गया. इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई है.
ये भी पढ़ेंः