नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के हाई राइज सोसाइटी में नौवें फ्लोर के एक फ्लैट की बालकनी में भीषण आग की घटना सामने आई है. आग लगते ही अफरा तफरी का माहौल बन गया. लोगों को डर इस बात का था कि कहीं आग दूसरे फ्लैटों तक ना पहुंच जाएं. सूचना के बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग को समय रहते बुझा लिया गया.
मामला गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके की पंचशील सोसायटी का बताया जा रहा है जहां पर सोसाइटी के फ्लैट में भयंकर आग लग गई. यह हाई राइज सोसाइटी है. आग की लपटें नजर आने पर दमकल विभाग को सूचना दी गई. साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने के लिए मशक्कत शुरू कर दी . बताया जा रहा है कि जिस फ्लोर पर यह आग लगी वहां पर रहने वाले लोग बाहर की तरफ आ गए और कुछ सीढ़ियों से नीचे उतर आए. लोगों को डर इस बात का था कि आग फैल न जाए और वो आग की चपेट में ना आ जाएं.
आग बुझने पर फ्लैट के लोगों ने ली राहत की सांस: दमकल विभाग अब यह पता लगाने में जुटा हुआ है कि सोसाइटी में आग बुझाने के उपकरण प्रॉपर थे या नहीं, क्योंकि लोगों ने शिकायत की है कि यहां पर आग बुझाने के इंतजाम प्रॉपर नहीं थे. हाई राइज सोसाइटी में लगने वाली आग की घटनाएं कहीं ना कहीं दमकल विभाग के लिए चिंता का विषय होती हैं.