नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे दिगाजियाबाद में ड्राई फ्रूट पैकेजिंग फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिन्होंने दो मंजिला इमारत के भूतल में लगी आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन काफी ज्यादा नुकसान होने की खबर है.
मामला गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी इलाके का है जहां रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि इंडस्ट्रियल एरिया सेक्टर b2 में ड्राई फ्रूट प्रोसेसिंग एंड पैकेजिंग फैक्ट्री में आग लग गई है. तत्काल दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और फायर टेंडर ने यूनिट के साथ आग बुझाने की कोशिश शुरू की. दो मंजिला भवन के भूतल में आग लगी हुई थी. जहां से पंपिंग करके आग बुझाने शुरू किया गया, तब तक आग ऊपर तक पहुंच गई थी. घटना के कारण का पता नहीं लग पाया है. लेकिन गनीमत यह रही कि उस समय फैक्ट्री में कोई मौजूद नहीं था. बता दें कि ड्राई फ्रूट से संबंधित मैटीरियल का भारी नुकसान हुआ है.
स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच दमकल विभाग की मदद की. सबसे बड़ी दिक्कत यह थी कि अगर आग भड़क जाती तो आसपास की फैक्ट्री को भी नुकसान पहुंचा सकती थी. दमकल की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल का कहना है कि ऐसा लगता है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी. इसके बाद आग भड़क गई, लेकिन जांच के बाद ही कुछ कह पाना मुमकिन होगा.
ये भी पढ़ें : Ghaziabad Fire: खिलौने की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, भरभराकर गिरी बिल्डिंग
ये भी पढ़ें : गाजियाबादः बैंक की बंद शाखा में लगी आग, दमकल ने बैंक का ताला काटकर बुझाई आग