नई दिल्ली: दिल्ली द्वारका इलाके की एक सोसाइटी के दो फ्लैट में भीषण आग लग गई. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर (Video viral on social media) वायरल हो रहा है. उसमें साफ दिख रहा है की आग की लपटें किस तरह निकल रही हैं और नीचे लोगों की भीड़ भी मौजूद है.
आग सेक्टर 12 प्लॉट नंबर 27 के सनी वैली सोसाइटी (Fire breaks out at Sunny Valley Society) में बुधवार की रात में लगी थी. पहले यह आग 8 वी मंजिल की बाल्कनी पर लगी थी, कुछ देर में यह 9वीं मंजिल तक पहुंच गई. मौके पर आग बुझाने के लिए वाटर टेंडर और वाटर ब्राउज़र के साथ-साथ प्रसाद नगर फायर स्टेशन से ब्रांटो स्काइलिफ्ट गाड़ी भी मंगाई गई, जिसका इस्तेमाल बहुमंजिला इमारतों में आग बुझाने के लिए किया जाता है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में झुग्गी वालों को पीएम ने दिया सपनों का घर , लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी, पीएम मोदी की जमकर की तारीफ़
मामले की सूचना फायर कंट्रोल रूम को दी गई. मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशनों से आधा दर्जन गाड़ियां आग बुझाने के लिए भेजी गई. मामले की गम्भीरता को देखते हुए कई फायर ऑफिसर को भी भेजा गया. लगभग 30 से ज्यादा फायरकर्मियों की टीम ने काफी मशक्कत के बाद रात में आग पर काबू पाया. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. आग लगने के कारणों का अभी फिलहाल पता नहीं चल पाया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप