ETV Bharat / state

Fight in Ghaziabad: साप्ताहिक बाजार में कपड़े वापस करने को लेकर हुआ विवाद, जमकर चले लाठी डंडे

गाजियाबाद में मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से लाठी डंडे चले. मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

Fight over returning clothes in weekly market
Fight over returning clothes in weekly market
author img

By

Published : May 19, 2023, 4:30 PM IST

दो पक्षों के बीच हुई मारपीट

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के साप्ताहिक बाजार की एक दुकान से खरीदे कपड़े वापस करने को लेकर विवाद होने की घटना सामने आई है. दुकानदार और महिला के बीच विवाद इतना बढ़ा की दो पक्षों में मारपीट हो गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं मामले पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

दरअसल, मामला गाजियाबाद के डासना के साप्ताहिक बाजार का है. पुलिस के मुताबिक बाजार में एक महिला कपड़े खरीदने के लिए गई थी. इसी दौरान महिला को कुछ कपड़े पसंद नहीं आए, लेकिन वह उसकी पेमेंट पहले ही कर चुकी थी. आरोप है कि उसने दुकानदार को कपड़े वापस करने के लिए कहा जिस पर विवाद शुरू गया. इतने में महिला की तरफ से कुछ लोग लाठी-डंडे लेकर आए. इस पर कुछ दुकानदार भी एकत्रित हो गए, जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. वीडियो के वायरल होने पर पुलिस ने कार्रवाई की.

यह भी पढ़ें-Fight in Rohini Court: रोहिणी कोर्ट में महिला और पुरुष वकीलों के बीच मारपीट, देखें वीडियो

घटना के बारे एसीपी रवि प्रकाश ने बताया कि फिलहाल 3 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और वीडियो के आधार पर आगे की जांच पड़ताल की जा रही है. साथ ही आरोपियों की पहचान करने की भी कोशिश की जा रही है. घटना गत गुरुवार की है. वीडियो सामने आने पर उसे सत्यापित करके लोकेशन का पता लगाया गया. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ा जा सके. बता दें कि दिल्ली एनसीआर में लोगों के मारपीट होने की घटनाएं आम होती जा रही हैं.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडाः पारिवारिक विवाद में बेटे ने की बुजुर्ग मां के साथ मारपीट, वीडियो वायरल

दो पक्षों के बीच हुई मारपीट

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के साप्ताहिक बाजार की एक दुकान से खरीदे कपड़े वापस करने को लेकर विवाद होने की घटना सामने आई है. दुकानदार और महिला के बीच विवाद इतना बढ़ा की दो पक्षों में मारपीट हो गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं मामले पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

दरअसल, मामला गाजियाबाद के डासना के साप्ताहिक बाजार का है. पुलिस के मुताबिक बाजार में एक महिला कपड़े खरीदने के लिए गई थी. इसी दौरान महिला को कुछ कपड़े पसंद नहीं आए, लेकिन वह उसकी पेमेंट पहले ही कर चुकी थी. आरोप है कि उसने दुकानदार को कपड़े वापस करने के लिए कहा जिस पर विवाद शुरू गया. इतने में महिला की तरफ से कुछ लोग लाठी-डंडे लेकर आए. इस पर कुछ दुकानदार भी एकत्रित हो गए, जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. वीडियो के वायरल होने पर पुलिस ने कार्रवाई की.

यह भी पढ़ें-Fight in Rohini Court: रोहिणी कोर्ट में महिला और पुरुष वकीलों के बीच मारपीट, देखें वीडियो

घटना के बारे एसीपी रवि प्रकाश ने बताया कि फिलहाल 3 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और वीडियो के आधार पर आगे की जांच पड़ताल की जा रही है. साथ ही आरोपियों की पहचान करने की भी कोशिश की जा रही है. घटना गत गुरुवार की है. वीडियो सामने आने पर उसे सत्यापित करके लोकेशन का पता लगाया गया. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ा जा सके. बता दें कि दिल्ली एनसीआर में लोगों के मारपीट होने की घटनाएं आम होती जा रही हैं.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडाः पारिवारिक विवाद में बेटे ने की बुजुर्ग मां के साथ मारपीट, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.