ETV Bharat / state

गोकुलपुरी में मामूली बात पर हुआ खूनी खेल, एक ही परिवार के 5 घायल, वीडियो वायरल - Fight between two parties in Gokulpuri area

दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. आरोप है कि पीड़ितों पर धारदार हथियार के साथ ही नल की हत्ती, लाठी , डंडे, और लोहे की रॉड से हमला किया गया. इस हमले में एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए हैं. फिलहाल पुलिस ने मामल दर्ज का लिया है और जांच कर रही है.

गोकुलपुरी इलाके में दो पक्षों के बीच मारपीट
गोकुलपुरी इलाके में दो पक्षों के बीच मारपीट
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 10:36 PM IST

गोकुलपुरी इलाके में दो पक्षों के बीच मारपीट

नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में मामूली झगड़े के बाद एक पक्ष ने दूसरी परिवार पर हमला कर दिया. हमलावरों ने धारदार हथियार के साथ ही नल की हत्ती, लाठी, डंडे और लोहे की रॉड से हमला किया. इस हमले में परिवार की महिला सहित 5 सदस्य बुरी तरीके से जख्मी हो गए. घायलों को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया. इलाज के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई.

इस हमले का वीडियो भी किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि, परिवार का आरोप है कि पुलिस ने इस पूरे मामले पर अब तक कार्रवाई नहीं की है. कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित परिवार ने मंगलवार को उत्तर पूर्वी जिला के डीसीपी से भी फरियाद की है.

घायलों की पहचान अब्बास (25), इसके चाचा अब्बास हुसैन (46), अकबर अली (39), नौशाद अली (36),और बुआ (40) बुरी तरह जख्मी हो गए. पीड़ित जकी अब्बास (25) ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में बताया कि वह परिवार के साथ भागीरथी विहार के गली नम्बर 13 में रहते हैं. पेशे से वह ऑटो चालक है.

17 फरवरी को उनके भाई मोहम्मद अब्बास का गली में रहने वाले एक अन्य मो.अब्बास नामक युवक से झगड़ा हुआ था. गली के लोगों ने समझा बुझा कर समझौता करवाकर मामला शांत करवा दिया. आरोप है कि 19 फरवरी को अपनी गली में बाइक पर बैठा था. इस बीच मो. अब्बास और उसका चाचा हसन अब्बास वहां पहुंचा. इन्होंने जकी को बाइक से नीचे गिरा दिया और हथियार से हमला कर दिया.

इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद: ज्वेलरी शॉप को लूटने की कोशिश को दुकान मालिक ने किया नाकाम, घटना सीसीटीवी में कैद

जकी के परिवार को पता चला तो उसके चाचा अब्बास हुसैन, नौशाद अली, अकबर अली और बुआ अली फातिमा वहां उसे बचाने के लिए पहुंचे. इस बीच आरोपियों के परिवार के बाकी सदस्य वहां आ गए और सभी ने मिलकर इन लोगों ने पांचों पर हमला कर दिया. आरोप है कि आरोपियों ने उनपर धारदार हथियार, चाकू, डंडे, लोहे के रोड आदि सामानों से हमला किया.

इस हमले में परिवार के सभी 5 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसके आधार पर भी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ने बुजुर्गों को किया सम्मानित, CM केजरीवाल बोले- उनके आशीर्वाद से कर रहे तरक्की

गोकुलपुरी इलाके में दो पक्षों के बीच मारपीट

नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में मामूली झगड़े के बाद एक पक्ष ने दूसरी परिवार पर हमला कर दिया. हमलावरों ने धारदार हथियार के साथ ही नल की हत्ती, लाठी, डंडे और लोहे की रॉड से हमला किया. इस हमले में परिवार की महिला सहित 5 सदस्य बुरी तरीके से जख्मी हो गए. घायलों को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया. इलाज के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई.

इस हमले का वीडियो भी किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि, परिवार का आरोप है कि पुलिस ने इस पूरे मामले पर अब तक कार्रवाई नहीं की है. कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित परिवार ने मंगलवार को उत्तर पूर्वी जिला के डीसीपी से भी फरियाद की है.

घायलों की पहचान अब्बास (25), इसके चाचा अब्बास हुसैन (46), अकबर अली (39), नौशाद अली (36),और बुआ (40) बुरी तरह जख्मी हो गए. पीड़ित जकी अब्बास (25) ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में बताया कि वह परिवार के साथ भागीरथी विहार के गली नम्बर 13 में रहते हैं. पेशे से वह ऑटो चालक है.

17 फरवरी को उनके भाई मोहम्मद अब्बास का गली में रहने वाले एक अन्य मो.अब्बास नामक युवक से झगड़ा हुआ था. गली के लोगों ने समझा बुझा कर समझौता करवाकर मामला शांत करवा दिया. आरोप है कि 19 फरवरी को अपनी गली में बाइक पर बैठा था. इस बीच मो. अब्बास और उसका चाचा हसन अब्बास वहां पहुंचा. इन्होंने जकी को बाइक से नीचे गिरा दिया और हथियार से हमला कर दिया.

इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद: ज्वेलरी शॉप को लूटने की कोशिश को दुकान मालिक ने किया नाकाम, घटना सीसीटीवी में कैद

जकी के परिवार को पता चला तो उसके चाचा अब्बास हुसैन, नौशाद अली, अकबर अली और बुआ अली फातिमा वहां उसे बचाने के लिए पहुंचे. इस बीच आरोपियों के परिवार के बाकी सदस्य वहां आ गए और सभी ने मिलकर इन लोगों ने पांचों पर हमला कर दिया. आरोप है कि आरोपियों ने उनपर धारदार हथियार, चाकू, डंडे, लोहे के रोड आदि सामानों से हमला किया.

इस हमले में परिवार के सभी 5 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसके आधार पर भी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ने बुजुर्गों को किया सम्मानित, CM केजरीवाल बोले- उनके आशीर्वाद से कर रहे तरक्की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.