नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली का तपमान बढ़ते ही आग लगने की घटनाएं भी बढ़ने लगी है. पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में बस स्टैंड के पास रविवार सुबह भीषण आग लग गई. इसमें सड़क किनारे बनी आधा दर्जन से ज्यादा फल की दुकानें जलकर खाक हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब एक घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
दमकल अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह तकरीबन 5:30 बजे कल्याणपुरी बस स्टैंड के पास फलों की दुकानों में आग लगने के सूचना मिली थी. इसके बाद चार फायर टेंडर की टीम को मौके पर भेजा गया. आग सड़क किनारे बनी आधा दर्जन से ज्यादा दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया था. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. उन्होंने बताया कि आग में आधा दर्जन से ज्यादा फलों की दुकानें जलकर खाक हो गई. आशंका है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी.
बता दें कि दिल्ली में तापमान बढ़ने से भीषण गर्मी पड़ रही है. जिससे आग की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही है. शुक्रवार को मुखर्जी नगर और मयूर विहार में आग लगने की दो घटनाएं सामने आई थी. मुखर्जी नगर की एक कोचिंग सेंटर में आग लगने से अफरातफरी मच गई थी. स्टूडेंट्स ने खिड़की से रस्सी के सहारे कूदकर अपनी जान बचाई. इस हादसे में कई बच्चे घायल हो गए थे. वहीं, शुक्रवार शाम को ही मयूर विहार फेज 3 इलाके की एक रेस्टोरेंट में भी आग लग गई थी. इसके अलावा करावल नगर, लक्ष्मी नगर, जाफराबाद सहित कई इलाके में आग घटनाएं सामने आ चुकी है. दमकल अधिकारियों का कहना है कि गर्मी के मौसम में आग से सुरक्षा का खास तौर से ध्यान रखने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें : Fire Incident In Delhi: मयूर विहार इलाके के एक ढाबे में लगी आग, ढाबा पूरी तरीके से जलकर खाक