नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक घर में अवैध रूप से पॉलिथीन का गोदाम बना रखा था. जिसमें अचानक आग लग गई. इससे लोगों की जिंदगी खतरे में आ गई थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
मामला गाजियाबाद के हिंडन विहार इलाके का है. जहां पर एक मकान में आग की सूचना बुधवार को दमकल विभाग को मिली. दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पता चला कि मकान में अवैध रूप से पन्नी का गोदाम चल रहा था. यहां पर पन्नी, पॉलिथीन का मैटीरियल एकत्रित करके रखा गया था. आग लगने का कारण साफ नहीं है, मगर पन्नी में लगी आग विकराल रूप ले चुकी थी. वक्त रहते दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया. वरना आग पड़ोस के घर को भी नुकसान पहुंचा सकती थी. पड़ोस के लोगों को भी इस आग की वजह से काफी दिक्कत हुई.
इस तरह के हादसे पहले भी हो चुके हैं, मगर अवैध गोदाम वाले लोगों की जान की परवाह तक नहीं करते हैं. चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है. साथ ही लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि गाजियाबाद में फायर स्टेशन कोतवाली पर 13:45 बजे थाना नन्द ग्राम के हिंडन विहार के एक मकान में आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही अग्निशमन अधिकारी कोतवाली सहित दो फायर टैंकर यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हो गए. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा हैं. फिलहाल बाकी के कारणों की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें : Fire in Cardboard Factory: गाजियाबाद में गत्ते बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग