नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित होलीडे इन होटल में एक महिला डॉक्टर की संदिग्ध हालात में लाश मिली है. महिला डॉक्टर का शव शनिवार देर शाम होटल के एक कमरे में पंखे से झूलता हुआ बरामद हुआ. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. मृतक डॉक्टर की पहचान 28 वर्षीय आशना के तौर पर हुई है. वह दिल्ली के जंगपुरा इलाके की रहने वाली थी. बताया जा रहा है कि पुलिस को शनिवार शाम होटल से जानकारी मिली कि होलीडे इन होटल के एक कमरे में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
इसकी सूचना मिलते ही मयूर विहार थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जांच के लिए क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया और मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई. रविवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि महिला डॉक्टर ने सुसाइड की है या उसकी हत्या की गई है. पुलिस फिलहाल इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है.
ये भी पढ़ेंः फाइव स्टार होटल के बाहर महिला पर हमला करने वाला गिरफ्तार
बता दें, कुछ दिन पहले ही गाजियाबाद में एक युवक का शव होटल में पंखे से लटका मिला था. उसने पहले अपना घर छोड़ा और फिर होटल में जाकर कमरा बुक कर लिया. इसके बाद अपने परिवार को फोन करके कहा कि मेरी बात मेरे माता-पिता से करवा दो, क्योंकि आज मेरा अंतिम दिन है. इसके बाद युवक की लाश होटल के उसी कमरे में मिली, जहां वह ठहरा हुआ था. उसकी मौत गोली लगने से हुई थी.पुलिस इसे सुसाइड बता रही है.
ये भी पढ़ेंः परिवार को बंधक बनाकर लूट को दिया अंजाम, पुलिस ने चारों आरोपियों को दबोचा