नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के मौजपुर मेट्रो स्टेशन के पास स्थित ओयो होटल में महिला और पुरुष की लाश मिलने के मामले में नया मोड़ आ गया है. मृतक महिला के परिजनों ने आरोप लगाया है कि व्यक्ति ने उसे बहाने से होटल बुलाकर उसकी हत्या कर दी. हालांकि पुलिस को महिला के शव के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ था, जिसमें आत्महत्या करने में दोनों की मर्जी की बात लिखी थी. इसकी पुष्टि करने के लिए पुलिस ने सुसाइड नोट को फॉरेंसिक लैब भेजा है.
वहीं, शनिवार को पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, ताकि आत्महत्या और हत्या में उलझी इस मौत की गुत्थी को सुलझाया जा सके. महिला के परिजनों का आरोप है कि वह अपने पति के साथ बहुत खुश थी, लेकिन उसे बहाने से बुलाकर उसकी हत्या की गई. महिला शुक्रवार सुबह पड़ोसी की लड़की को शॉपिंग कराने सीलमपुर जाने की बात कह कर निकली घर से निकली थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटी. परिवारवालों को उसकी मौत की जानकारी पुलिस से मिली. वहीं मृतक व्यक्ति के परिजनों ने बताया कि, एक महीने पहले ही उसकी सगाई हुई थी और जल्द ही उसकी भी शादी होने वाली थी.
पुलिस मृतक महिला और पुरुष के कॉल डिटेल्स को भी खंगाल रही है, ताकि मामले में और जानकारी मिल सके. गौरतलब है कि शुक्रवार को ओयो होटल में महिला और पुरुष की लाश मिली थी. दोनों ने दोपहर में चेक इन किया था और केवल चार घंटे के लिए बुकिंग की थी. कमरे से कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर होटल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद यह मामला सामने आया था. पुलिस फिलहाल मामले की सभी ऐंगल से जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- Dead Bodies Found In OYO: दिल्ली के एक OYO होटल में मिली महिला और पुरुष की लाश, सामने आया नाजायज संबंधों का मामला
यह भी पढ़ें- Murder in Delhi: युवती को आरोपी ने मारी थी पांच गोलियां, सामने आई हत्या की वजह