नई दिल्ली: बीते दो महीने से वेतन नहीं दिए दिए जाने के विरोध में ऑल म्युनिसिपल कॉरपोरेशन स्टाफ यूनियन की तरफ से पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया. इसमें यूनियन के संस्थापक मुकेश वैध, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार धीगान सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए.
दो महीने से नहीं मिला वेतन
मुकेश वैध ने बताया कि निगम कर्मचारियों को दो महीने से वेतन नहीं मिला है जिसकी वजह से कर्मचारियों का घर चलाना भी मुश्किल हो गया है. कर्मचारी अपने बच्चों के स्कूल का फी तक नहीं दे पा रहे हैं. वेतन नहीं मिलने की वजह से उन्हें कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में ऑटो टैक्सी यूनियन का प्रदर्शन, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की कम कीमत की मांग
वेतन के लिए करना पड़ता है धरना-प्रदर्शन
राज कुमार धीगान ने बताया कि कर्मचारियों को वेतन लेने के लिए हमेशा धरना प्रदर्शन करना पड़ता है. निगम कर्मचारियों को कभी वक्त पर वेतन नहीं मिलता है. राजकुमार ने कहा कि कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें वक्त पर वेतन मिले. कर्मचारियों में कहा कि अगर उन्हें वेतन नही मिला तो वह लोग हड़ताल करने को मजबूर होंगे.