ETV Bharat / state

नई शिक्षा नीति व ऑनलाइन पढ़ाई के लिए शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिलाएगा EDMC - ऑनलाइन पढ़ाई

नई शिक्षा नीति (New Education Policy) के प्रावधानों व डिजिटल इंडिया (Digital India) के मद्देनजर पूर्वी दिल्ली नगर निगम (East Delhi Municipal Corporation) ने अपने शिक्षकों को प्रशिक्षित करने की पहल की है. जिसके तहते निगम अपने शिक्षकों का मूल्यांकन स्वतंत्र संस्था से कराएगा.

EDMC
EDMC
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 12:25 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम (East Delhi Municipal Corporation) अपने विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों को नई शिक्षा नीति (New Education Policy) और ऑनलाइन पढ़ाई के लिए ट्रेनिंग दिलाएगा. इसके साथ ही शिक्षकों का मूल्यांकन (Assessment of Teachers) स्वतंत्र संस्था से कराएगा ताकि निगम शिक्षकों के अंदर छिपे अच्छे या कमजोर पक्षों का अध्ययन किया जा सके. मूल्यांकन के बाद अच्छे पक्षों को अन्य अध्यापकों तक पहुंचाया जा सके और कमजोर पक्षों को योजनाबद्ध तरीके से प्रशिक्षण के माध्यम से दूर किया जा सके.

दरअसल पूर्वी दिल्ली नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में 354 विद्यालय आते हैं. जिनमें करीब पांच हजार शिक्षक कार्यरत हैं. पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में करीब दो लाख बच्चे पढ़ते हैं. कोविड के चलते भले ही निगम स्कूल बंद हैं लेकिन छात्रों को ऑनलाइन माध्यमों से पढ़ाया जा रहा है. इसीलिए शिक्षकों को नई प्रशिक्षण नीति की जानकारी दी जाए.

शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिलाएगा EDMC.

ये भी पढ़ें: EDMC : अनुकंपा के आधार पर कार्यरत दैनिक वेतन कर्मचारियों को नियमित करने की स्वीकृति

पूर्वी दिल्ली नगर निगम में शिक्षा समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि मूल्याकंन द्वारा सबसे पहले यह जानकारी ली जाएगी कि अध्यापकों को अपने संबंधित विषय, तकनीक, शिक्षण पद्धतियों, शिक्षण कौशल आदि का कितना ज्ञान है और बच्चों के प्रति उनका व्यवहार कैसा है. उसके बाद अध्यापकों से व्यक्तिगत बातचीत, आपसी वाद-विवाद, कक्षा निरीक्षण आदि के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उन्हें किस तरह के प्रशिक्षण की आवश्यकता है. उसके बाद उन्हें उच्च गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वह बच्चों की मनोवैज्ञानिक धारणा को समझकर उनकी आवश्यकता के अनुरूप उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर सके.

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम (East Delhi Municipal Corporation) अपने विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों को नई शिक्षा नीति (New Education Policy) और ऑनलाइन पढ़ाई के लिए ट्रेनिंग दिलाएगा. इसके साथ ही शिक्षकों का मूल्यांकन (Assessment of Teachers) स्वतंत्र संस्था से कराएगा ताकि निगम शिक्षकों के अंदर छिपे अच्छे या कमजोर पक्षों का अध्ययन किया जा सके. मूल्यांकन के बाद अच्छे पक्षों को अन्य अध्यापकों तक पहुंचाया जा सके और कमजोर पक्षों को योजनाबद्ध तरीके से प्रशिक्षण के माध्यम से दूर किया जा सके.

दरअसल पूर्वी दिल्ली नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में 354 विद्यालय आते हैं. जिनमें करीब पांच हजार शिक्षक कार्यरत हैं. पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में करीब दो लाख बच्चे पढ़ते हैं. कोविड के चलते भले ही निगम स्कूल बंद हैं लेकिन छात्रों को ऑनलाइन माध्यमों से पढ़ाया जा रहा है. इसीलिए शिक्षकों को नई प्रशिक्षण नीति की जानकारी दी जाए.

शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिलाएगा EDMC.

ये भी पढ़ें: EDMC : अनुकंपा के आधार पर कार्यरत दैनिक वेतन कर्मचारियों को नियमित करने की स्वीकृति

पूर्वी दिल्ली नगर निगम में शिक्षा समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि मूल्याकंन द्वारा सबसे पहले यह जानकारी ली जाएगी कि अध्यापकों को अपने संबंधित विषय, तकनीक, शिक्षण पद्धतियों, शिक्षण कौशल आदि का कितना ज्ञान है और बच्चों के प्रति उनका व्यवहार कैसा है. उसके बाद अध्यापकों से व्यक्तिगत बातचीत, आपसी वाद-विवाद, कक्षा निरीक्षण आदि के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उन्हें किस तरह के प्रशिक्षण की आवश्यकता है. उसके बाद उन्हें उच्च गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वह बच्चों की मनोवैज्ञानिक धारणा को समझकर उनकी आवश्यकता के अनुरूप उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.