ETV Bharat / state

EDMC स्कूल हादसा: बच्चों की सुरक्षा दांव पर, अफसरों की लीपापोती जारी!

author img

By

Published : Nov 27, 2019, 8:29 PM IST

पिछले दिनों स्कूल की तीसरी मंजिल पर स्थित एक कमरे का प्लास्टर टूट कर गिर गया था, गनीमत रही कि हादसे में किसी बच्चे को चोट नहीं लगी. इस मामले में विपक्ष ने सदन में जोरदार हंगामा भी किया था. जिस समय यह हादसा हुआ वहां सिर्फ कुछ बच्चे ही मौजूद थे.

EDMC school accident in Jafrabad delhi
EDMC स्कूल हादसा

नई दिल्ली: दिल्ली के जाफराबाद में स्थित ईडीएमसी स्कूल के मामले में निगम अफसरों की तरफ से लीपापोती शुरू हो गई है. दरअसल एमसीडी के अधिकारियों का कहना था कि इस मामले में उन्हें किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली थी.

लेकिन जब स्थानीय निगम पार्षद शिकायती पत्र के साथ सामने आए तो उन कागजों को देखने के बाद अफसरों की नींद टूट गई.

बच्चों की सुरक्षा दांव

गौरतलब है कि पिछले दिनों स्कूल की तीसरी मंजिल पर स्थित एक कमरे का प्लास्टर टूट कर गिर गया था, गनीमत रही कि हादसे में किसी बच्चे को चोट नहीं लगी. इस मामले में विपक्ष ने सदन में जोरदार हंगामा भी किया था. जिस समय यह हादसा हुआ वहां सिर्फ कुछ बच्चे ही मौजूद थे, जबकि ज्यादातर बच्चे क्लास से बाहर थे, प्लास्टर गिरने की वजह से दो छात्राएं मामूली रूप से घायल हो गए थे. वहीं इस हादसे की जानकारी का पता चलने पर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे और मामले की जानकारी हासिल की.

25 साल पुरानी बनी है स्कूल की बिल्डिंग
जिस स्कूल में यह हादसा हुआ था, उसकी बिल्डिंग करीब 25 साल पहले बनी थी, लेकिन उसके बाद से स्कूल में किसी तरह की कोई रिपेयरिंग नहीं हुई है, जिसके चलते, स्कूल की कई क्लासों की हालत बेहद खराब है, लेकिन बार बार कहने के बावजूद इस तरफ निगम अफसरों ने कोई ध्यान नहीं दिया. जिसकी वजह से यह हादसा हुआ.

वहीं ईडीएमसी के स्कूल में हादसे के बाद एमसीडी हरकत में आ गई और स्कूल की इमारत का आनन-फानन में जांच कराई गई और अफसरों ने फिर से स्कूल की बिल्डिंग को फिट घोषित कर दिया. जबकि इसी बिल्डिंग के बारे में एजुकेशन कमिटी पहले भी रिपेयरिंग की बात कहकर चिट्ठी आगे भेज चुकी थी.

इस मामले में निगम पार्षद रेशम नदीम एक बार नहीं बल्कि कई बार संबंधित विभागों को लेटर लिख चुके हैं, इतना ही नहीं ईडीएमसी एजुकेशन कमेटी की बैठक में भी इस मुद्दे को कई बार उठाया गया है, लेकिन किसी ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया. फिलहाल इस पूरे मामले में राजनीति गरमाई हुई है.

नई दिल्ली: दिल्ली के जाफराबाद में स्थित ईडीएमसी स्कूल के मामले में निगम अफसरों की तरफ से लीपापोती शुरू हो गई है. दरअसल एमसीडी के अधिकारियों का कहना था कि इस मामले में उन्हें किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली थी.

लेकिन जब स्थानीय निगम पार्षद शिकायती पत्र के साथ सामने आए तो उन कागजों को देखने के बाद अफसरों की नींद टूट गई.

बच्चों की सुरक्षा दांव

गौरतलब है कि पिछले दिनों स्कूल की तीसरी मंजिल पर स्थित एक कमरे का प्लास्टर टूट कर गिर गया था, गनीमत रही कि हादसे में किसी बच्चे को चोट नहीं लगी. इस मामले में विपक्ष ने सदन में जोरदार हंगामा भी किया था. जिस समय यह हादसा हुआ वहां सिर्फ कुछ बच्चे ही मौजूद थे, जबकि ज्यादातर बच्चे क्लास से बाहर थे, प्लास्टर गिरने की वजह से दो छात्राएं मामूली रूप से घायल हो गए थे. वहीं इस हादसे की जानकारी का पता चलने पर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे और मामले की जानकारी हासिल की.

25 साल पुरानी बनी है स्कूल की बिल्डिंग
जिस स्कूल में यह हादसा हुआ था, उसकी बिल्डिंग करीब 25 साल पहले बनी थी, लेकिन उसके बाद से स्कूल में किसी तरह की कोई रिपेयरिंग नहीं हुई है, जिसके चलते, स्कूल की कई क्लासों की हालत बेहद खराब है, लेकिन बार बार कहने के बावजूद इस तरफ निगम अफसरों ने कोई ध्यान नहीं दिया. जिसकी वजह से यह हादसा हुआ.

वहीं ईडीएमसी के स्कूल में हादसे के बाद एमसीडी हरकत में आ गई और स्कूल की इमारत का आनन-फानन में जांच कराई गई और अफसरों ने फिर से स्कूल की बिल्डिंग को फिट घोषित कर दिया. जबकि इसी बिल्डिंग के बारे में एजुकेशन कमिटी पहले भी रिपेयरिंग की बात कहकर चिट्ठी आगे भेज चुकी थी.

इस मामले में निगम पार्षद रेशम नदीम एक बार नहीं बल्कि कई बार संबंधित विभागों को लेटर लिख चुके हैं, इतना ही नहीं ईडीएमसी एजुकेशन कमेटी की बैठक में भी इस मुद्दे को कई बार उठाया गया है, लेकिन किसी ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया. फिलहाल इस पूरे मामले में राजनीति गरमाई हुई है.

Intro:उत्तर पूर्वी जिले के जाफराबाद इलाके में स्थित ईडीएमसी स्कूल के मामले में निगम अफसरों की तरफ से लीपापोती करने शुरू हो गई है दरअसल एमसीडी के अधिकारियों का कहना था इस मामले में उन्हें किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली थी लेकिन जब स्थानीय निगम पार्षद शिकायती पत्र के साथ
सामने आए तो उन कागजों को देखने के बाद अफसरों की नींद टूट गई, फिलहाल उस मामले में लीपापोती करनी शुरू कर दी है. गौरतलब है कि पिछले दिनों स्कूल की तीसरी मंजिल पर स्थित एक कमरे का प्लास्टर टूट कर कुछ बच्चों पर गिर गया था, गनीमत रही कि हादसे में किसी बच्चे को चोट नहीं लगी.इस मामले में विपक्ष ने सदन में जोरदार हंगामा भी किया था.


Body:उत्तर पूर्वी जिले के जाफराबाद मैन रोड पर स्थित ईडीएमसी के प्राइमरी पिछले दिनों तीसरी मंजिल पर स्थित एक क्लॉस की छत से प्लास्टर टूटकर गिर गया, जिस समय छह हादसा हुआ वहां सिर्फ कुछ बच्चे ही मौजूद थे, जबकि ज्यादातर बच्चे क्लास से बाहर थे, प्लास्टर गिरने की वजह से दो छात्राएं मामूली रूप से घायल हो गई थी, इस हादसे की जानकारी पाते ही निगम के अधिकारी मौके पर पहुंच गए, और मामले की जानकारी हासिल की.
पच्चीस साल पुरानी बनी है स्कूल की बिल्डिंग
जिस स्कूल में यह हादसा हुआ था उसकी बिल्डिंग करीब 25 साल पहले बनी थी, लेकिन उसके बाद से स्कूल में किसी तरह की कोई रिपेयरिंग नहीं हुई है जिसके चलते, स्कूल की कई क्लासों की हालत बेहद खराब है, लेकिन बार बार कहने के बावजूद इस तरफ निगम अफसरों ने कोई ध्यान नहीं दिया.जिसकी वजह से यह हादसा हुआ.

हादसे के बाद जांच में फिट बताई बिल्डिंग, पहले बताई थी रिपेयरिंग की जरूरत
ईडीएमसी स्कूल मैं हादसे के बाद एमसीडी हरकत में आ गई और स्कूल की इमारत का आनन-फानन में जांच कराई गई और अफसरों ने फिर से स्कूल की बिल्डिंग को फिट घोषित कर दिया जबकि इसी बिल्डिंग के बारे में एजुकेशन कमिटी पहले भी रिपेयरिंग की बात कहकर चिट्ठी आगे भेज चुकी थी. इस मामले में निगम पार्षद रेशम नदीम एक बार नहीं बल्कि कई बार संबंधित विभागों को लैटर लिख चुकी हैं, इतना ही नहीं ईडीएमसी एजुकेशन कमेटी की बैठक में भी इस मुद्दे को कई बार उठाया गया लेकिन किसी ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया.


Conclusion:एक तरफ की टीम से स्कूल में हादसा हो जाता है जिसमें दो बच्चे मामूली रूप से घायल हुए लेकिन जिस तरह से यह घटना हुई उसने कहीं ना कहीं ईडीएमसी स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा कर दिया. दरअसल ईडीएमसी के जिस स्कूल में हादसा हुआ था उसकी बिल्डिंग करीब 25 साल पुरानी बनी हुई है लेकिन उसके बावजूद भी इस बिल्डिंग में निगम पार्षद के बार-बार लिखने के बावजूद भी रिपेयरिंग वर्क नहीं किया गया,जिसके चलते हादसा हुआ.फिलहाल इस पूरे मामले में राजनीति गरमाई हुई है.


ईडीएमसी स्कूल में हुए हादसे के बाद स्थानीय निगम पार्षद पति नदीम अहमद के साथ बातचीत भी है.......
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.