नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम के रघुवर पुरा वार्ड के निगम पार्षद श्याम सुंदर अग्रवाल EDMC के मेयर के पद पर निर्वाचित हुए हैं. मेयर बनने के बाद श्याम सुंदर अग्रवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकताएं नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाएं, निश्चित समय के अंदर मिले और इसका प्रयास किया जाएगा.
समय सीमा के अंदर मिलेगी सुविधाएं
श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि पूर्वी दिल्ली की जनता को बेहतर सुविधाएं मिले उन्हें किसी तरीके का कठिनाई ना हो. पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा दी जा रही सेवाओं में किसी तरह की का कोताही ना हो. इसका पूरा प्रयास किया जाएगा. निगम के कामों की समय सीमा निर्धारित होगी ताकि लोगों को जल्द से जल्द सुविधाएं मिल सकें.
ये भी पढ़ें- तीनों निगमों में नियुक्त हुए नए मेयर, नेता प्रतिपक्ष बोले: BJP ने चुने नए कलेक्शन एजेंट
भ्रष्ट अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि भ्रष्टाचार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जो भी भ्रष्ट अधिकारी है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- मुकेश सूर्यान बने साउथ MCD के नए मेयर, पवन शर्मा बने डिप्टी मेयर
कुछ अधिकारी निगम को दीमक की तरह चाट रहे
श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि उच्च अधिकारी दीमक की तरह निगम को चाट रहे हैं. निगम के फंड का दुरुपयोग करते हैं. इसे रोका जाएगा निगम के आर्थिक सोर्स को बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- नॉर्थ MCD के नए मेयर राजा इकबाल सिंह का स्वास्थ्य क्षेत्र पर रहेगा फोकस
दिल्ली सरकार दे निगम का बकाया
अग्रवाल ने बताया कि कहा निगम कर्मचारियों को वक्त पर वेतन मिले यह उनकी प्राथमिकताओं में से एक है. अग्रवाल ने उम्मीद जताई है कि दिल्ली सरकार निगम का पैसा वक्त पर देगी.