नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली नगर निगम की स्वास्थ्य समिति की अध्यक्ष कंचन माहेश्वरी ने दिलशाद गार्डन स्थित स्वामी दयानंद अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. रजनी खेडवाल और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. स्वामी दयानंद अस्पताल में जल्द ही एक ऑपरेशन थियेटर का उद्घाटन किया जाएगा.
कंचन माहेश्वरी ने कहा है कि दिल्ली सरकार की ओर से फंड ना मिलने के बावजूद निगम का स्वामी दयानंद अस्पताल मरीजों की हरसंभव सेवा कर रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्वी दिल्ली के जीटीबी अस्पताल और राजीव गांधी अस्पताल में कोविड के अलावा अन्य विभागों की सेवा सीमित किए जाने से स्वामी दयानंद अस्पताल पर अतिरिक्त दबाव बढ़ गया है. अस्पताल के महिला प्रसूति विभाग द्वारा जहां पहले औसतन रोजाना 20 से 30 डिलीवरी की जा रही थी, अब यह आंकड़ा 50 के पार जा पहुंचा है.
माहेश्वरी ने कहा कि दिल्ली सरकार साजिशन निगम के अस्पताल की स्थिति बिगाड़ने में लगी है, ताकि बहानेबाजी से निगम के अस्पताल को कब्जाया जा सके. माहेश्वरी ने अस्पताल प्रशासन से अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की और उनके यथीशीघ्र समाधान का भरोसा दिया. माहेश्वरी ने विषम परिस्थियों में भी अपना शत प्रतिशत योगदान दे रहे निगम अस्पताल के डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ का धन्यवाद अदा किया.